धार भोजशाला मामला : एएसआई ने कोर्ट को सौंपी सर्वे रिपोर्ट
एएसआई के अनुसार अदालत के आदेश के उपरांत वैज्ञानिक आधार पर किए गए सर्वेक्षण की व्यापक रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष विधिवत तरीके से पेश कर दी गयी है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को राज्य उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के समक्ष पेश कर दी। एएसआई के अनुसार अदालत के आदेश के उपरांत वैज्ञानिक आधार पर किए गए सर्वेक्षण की व्यापक रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष विधिवत तरीके से पेश कर दी गयी है। अब इस मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होने की संभावना है।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने इसी वर्ष मार्च माह में एएसआई को वैज्ञानिक आधार पर भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। इसके बाद एएसआई ने कई दिनों तक लगातार सर्वेक्षण किया और इसकी व्यापक रिपोर्ट तैयार की।
Comment List