घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का अब हर महीने आएगा बिल
यह आदेश इसी माह के बिजली बिलों से लागू हो जाएंगे
कृषि उपभोक्ताओं का इस आदेश से दूर रखा गया है और उनके बिजली बिल दो महीने से ही आएंगे। यह आदेश इसी माह के बिजली बिलों से लागू हो जाएंगे।
जयपुर। प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने बिजली का बिल भरना होगा। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। आदेश के अनुसार जिन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल अभी दो महीने से आ रहा है उनका बिल भी अब हर महीने आएगा। हालांकि कृषि उपभोक्ताओं का इस आदेश से दूर रखा गया है और उनके बिजली बिल दो महीने से ही आएंगे। यह आदेश इसी माह के बिजली बिलों से लागू हो जाएंगे।
अभी ये है व्यवस्था
प्रदेश के ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनका बिजली उपभोग हर माह औसतन 150 यूनिट से कम होता है, उनका बिजली बिल फिलहाल दो महीने से आ रहा है। वहीं 150 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर महीने आता है। लेकिन अब ऊर्जा विभाग ने नए आदेश जारी कर 150 यूनिट या उससे कम उपभोग करने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिल भी हर महीने जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Comment List