यूनिवर्सिटी में नहीं हो सुनवाई तो सीधे लोकपाल से करें सम्पर्क
अनियमितताओं पर लगाम व स्टूडेंट्स का सर्वागिंण विकास प्राथमिकता
जय मिनेश यूनिवर्सिटी के लोकपाल एमएल गुप्ता से नवज्योति की सीधी बात।
कोटा। विश्वविद्यालय में किसी भी स्तर पर विद्यार्थी की सुनवाई नहीं होती है, कमेटी समस्याओं का निवारण नहीं करती है तो स्टूडेंट्स परेशान न हों, वे सीधे लोकपाल से सम्पर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी व्यक्तिगत, ई-मेल व व्हाट्स एप के माध्यम से लोकपाल को अपनी शिकायत भेज सकते हैं। विश्वविद्यालय में स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण बनाने, अनियमितताओं पर लगाम कसने और विद्यार्थियों का सर्वागिंण विकास ही पहली प्राथमिकता है। यह कहना है, जय मिनेश यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त लोकपाल एमएल गुप्ता का। गुप्ता 25 साल से कोटा में जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, कोटा यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक सचिव, अकेडमिक काउंसलिंग व बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे हैं। इसके अलावा गुप्ता, वीएमओयू में रिसर्च कमेटी के मेम्बर रहे हैं। साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित जोधपुर व उदयपुर विश्वविद्यालय में रिसर्च से संबंधित कार्य किए हैं। वे कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालयों में कई सर्वोच्चय पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। पेश है, खबर के प्रमुख अंश...
- नवज्योति : लोकपाल के रूप में आपकी प्राथमिकताएं क्या रहेंगी?
एमएल गुप्ता : विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की कोई अनियमितताएं न हो। विद्यार्थियों की शिकायतों का प्रथम स्तर पर ही निवारण हो। एडमिशन, फीस, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पर परीक्षाएं और परिणाम जारी हो और डिग्री से संबंधित किसी भी तरह की काई समस्या न हो।
- नवज्योति : सुनवाई नहीं हो तो लोकपाल तक कैसे पहुंचे विद्यार्थी
ए गुप्ता : किसी छात्र को कोई शिकायत है तो वह सबसे पहले विवि की लोकल कमेटी में दर्ज कराएं। यदि, कमेटी के निर्णय से छात्र संतुष्ठ नहीं है तो फिर लोकपाल के नाम पर रजिस्ट्रार को शिकायत दे सकता है। विद्यार्थी चाहे तो ई-मेल व व्हाट्स ऐप के माध्यम से सीधे लोकपाल से सम्पर्क कर सकता है।
- नवज्योति : विवि की वेबसाइड पर लोकपाल की जानकारी नहीं है, व्हाट्स ऐप नम्बर व ई-मेल आईडी भी नहीं है।
ए गुप्ता : यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार विवि की वेबसाइड पर लोकपाल की सूचना अपलोड होनी चाहिए। यदि, जानकारी अपलोड नहीं की गई तो रजिस्ट्रार को कहकर आॅनलाइन करवाएंगे। वैसे विवि में एक बोर्ड लगा है, जिस पर लोकपाल का नाम, नम्बर व ई-मेल आईडी लिखी है।
- नवज्योति : लोकपाल कितने दिनों में शिकायत का निस्तारण करेंगे
ए गुप्ता : लोकपाल के पास शिकायत आने के बाद 8 दिन में समस्या पर निर्णय देंगे। विद्यार्थी रजिस्ट्रार के माध्यम से भी लोकपाल की ई-मेल आईडी व व्हाट्सएप नम्बर प्राप्त कर सकता है। क्योंकि रजिस्ट्रार विवि का प्रशासनिक अधिकारी होता है। विद्यार्थी चाहे तो कुल सचिव को भी लोकपाल के नाम शिकायत दे सकते हैं।
- नवज्योति : यदि, स्टूडेंट्स सीधे आपसे मिलना चाहे तो मिल सकता है
ए गुप्ता : जी बिलकुल मिल सकते हैं। हम विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत मिल सकते हैं और आॅनलाइन भी मिल सकते हैं।
- नवज्योति : प्रोपर समय पर एग्जाम व क्वालिटी एजुकेशन मिले और फीस को लेकर परेशानी न हो, इसके लिए क्या कदम उठाएंगे
ए गुप्ता : विश्वविद्यालय प्रशासन को समय समय पर निर्देश देंगे। छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या, परीक्षाएं कब हो रही, परिणाम कब जारी कर रहे सहित अन्य कार्यों पर सिस्टेमेटिक तरीके से नजर रखेंगे। विद्यार्थियों का सर्वागिण विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है।
Comment List