दो महिलाओं सहित आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने 14 गिरफ्तारी वारंटों का भी निस्तारण किया, जिसमें कुछ वारंटी मर गए और कुछ के खिलाफ एक से ज्यादा वारंट थे।
जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ‘अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान’ के तहत दो महिलाओं सहित आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को शांतिभंग में अलग से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन कर वांछित अपराधी, स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद यादव ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आसूचना के आधार पर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 14 गिरफ्तारी वारंटों का भी निस्तारण किया, जिसमें कुछ वारंटी मर गए और कुछ के खिलाफ एक से ज्यादा वारंट थे।
किस-किस को किया गिरफ्तार : थानाधिकारी यादव न बताया कि केसरी देवी (55) निवासी टीला नम्बर छह जवाहर नगर कच्ची बस्ती, पदमा देवी हरिजन (45) अमृतपुरी घाटगेट, कमलेश कुमार शर्मा (37) निवासी नयाकुवां की ढाणी रामजीपुरा जमवारामगढ़, मोहम्मद जाकिर (48) निवासी फतेह टीबा आदर्श नगर, सलमान खान (32) निवासी कच्ची बस्ती, जवाहर नगर, हीरालाल महावर (31) जोबनेर माता मंदिर के पीछे बह्रापुरी, मनीष स्वामी निवासी करधनी शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर, मोहम्मद जाकिर (48) फतेह टीबा आदर्श नगर और जिशान (20) लक्ष्मीनगर हडवाड़ा रोड सोडाला को गिरफ्तार किया है।
Comment List