50 बीघा सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
जेडीए ने 3 किमी सड़क से हटाए अतिक्रमण
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने एमएसएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक करीब तीन किमी रोड के दोनों तरफ किए गए करीब 85 अतिकमणों को हटाया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने एमएसएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक करीब तीन किमी रोड के दोनों तरफ किए गए करीब 85 अतिकमणों को हटाया। इसके साथ ही जोन दस में करीब 50 बीघा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे से अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के लिए 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को एसएमएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड के दोनों तरफ करीब तीन किमी तक के एरिया में करीब 85 अतिक्रमणों को हटवाया। उन्होंने बताया कि अब तक किए गए 1940 अवैध कब्जों अतिक्रमणों को हटवाया। शर्मा ने बताया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही जोन 10 के इकोलॉजिकल क्षेत्र में ग्राम जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में खसरा नम्बर 188/2 जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी झोपड़ियां, बाउण्ड्रीवाल, चबूतरे बनाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
Comment List