हर बार कागज भिगो रहा टंकी का प्रस्ताव

इस बार भी दशहरा मैदान में पानी की टंकी बनाने का लिया निर्णय

हर बार कागज भिगो रहा टंकी का प्रस्ताव

इस बार 2 अगस्त को हुई मेला समिति की पहली बैठक में फिर से पानी की टंकी बनाने का निर्णय किया गया।

कोटा। नगर निगम की ओर से हर साल आयोजित होने वाले दशहरा मेले के दौरान करीब एक माह के भीतर लाखों लोग दशहरा मैदान में आते हैं। उन्हें पीने  व अन्य कामों के उपयोग में आने वाले पानी की सुविधा देने के लिए पिछले कई सालों से पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव तो तैयार होता है लेकिन टंकी अभी तक नहीं बनी। इस बार भी मेला समिति की पहली बैठक में फिर से टंकी बनाने का निर्णय किया गया है। नगर निगम की ओर से 131 वां राष्ट्रीय दशहरा  मेला 3 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों रावण दहन से लेकर करीब 20 से 25 दिन तक शहर ही नहीं दूरदराज तक से हजारों लाखों लोग रोजाना दशहरा मैदान में आते हैं। उन लोगों की सुविधा के लिए मैदान में जगह-जगह पर पीने के पानी के साथ ही जन सुविधा के उपयोग में आने वाले पानी की व्यवस्था तो है। लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। ऐसे में नगर निगम की ओर से पिछले कई सालों से मेला समिति की बैठक में दशहरा मैदान में पानी की टंकी बनाने का निर्णय व प्रस्ताव पारित किया जाता है लेकिन वह टंकी अभी तक नहीं बनी है। इस बार 2 अगस्त को हुई मेला समिति की पहली बैठक में फिर से पानी की टंकी बनाने का निर्णय किया गया।  

50 हजार लीटर की टंकी, 50 लाख होगा खर्चा
नगर निगम की ओर से दशहार मैदान में पानी की टंकी बनाने पर करीब 50 लाख रुपए का खर्चा होगा। करीब 50 हजार लीटर की टंकी बनाने में दो माह से अधिक का समय लगेगा। वह भी निर्माण का कार्यादेश जारी होने के बाद। अभी तक तो समिति में निर्णय लिया है। उस निर्णय की पालना में जितना समय लगेगा उससे पहले तो मेला ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस बार यदि टंकी बन भी जाती है तो वह मेले के दौरान लोगों के काम नहीं आ पाएगी। 

यू मार्केट के टैंक से आ रहा पानी
नगर निगम कोटा दक्षिण के एक्सईएन ए.क्यूु कुरैशी ने बताया कि दशहरा मैदान में वर्तमान में यू मार्केट के टैंक से पानी की सप्लाई की जा रही है। वह भी पम्प के माध्यम से हो रही है। ऐसे में यदि बीच में लाइट गुल हो जाए तो पानी बंद हो जाता है। उसे 24 घंटे बनाए रखने के लिए टंकी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह टंकी मैदान में ऊंचे हिस्से में बनाई जाएगी। हालांकि इसे बनाने में समय लगेगा। पहले भी इसे बनाने का निर्णय हुआ था लेकिन स्थायी काम होने से उत्तर दक्षिण निगम में खर्च को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। 

इनका कहना है
दशहरा मैदान में आने वाले हजारों लाखों लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैदान में पानी की टंकी बनाने का निर्णय किया गया है। टंकी बनाने में समय लगेगा। जिससे उसका उपयोग इस बार मेले के दौरान किया जाना मुश्किल है लेकिन टंकी बनकर तैयार हो जाएगी तो अगले मेले में काम आएगी। लेकिन पिछले सालों की तरफ यदि प्रयास व शुरुआत ही नहीं करेंगे तो यह कभी नहीं बन पाएगी। इस बार मेले को भव्य तरीके से बनाने का प्रयास रहेगा। विशेष रूप से आमजन व दुकानदारों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। 
- विवेक राजवंशी, अध्यक्ष दशहरा मेला आयोजन समिति 

Read More उदपुरिया को आबाद कर रहा तीन रंगों वाला पक्षी

Post Comment

Comment List

Latest News

करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
इजरायल ने स्कूल पर की बमबारी, 8 लोगों की मौत
राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला