बंगलादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद हिरासत में

बंगलादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद हिरासत में

हारुन ने हालांकि दावा किया है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह अपने घर पर हैं।

ढाका। बंगलादेश के पूर्व विदेश मंत्री एवं अवामी लीग के संयुक्त महासचिव हसन महमूद को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लेने के बाद सेना को सौंप दिया गया। ऑब्जर्वर, बीडी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

बिमान बंगलादेश एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि हसन उस समय हिरासत में लिया गया जब वह देश छोड़ने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे।बाद में रात 20:30 बजे उन्हें सेना को सौंप दिया गया। 

इससे पहले पूर्व डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। हवाई अड्डे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें उस समय हिरासत में लिया जब वे हवाई अड्डे पर वीआईपी लाउंज का उपयोग करके भारत जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति देने के बजाय आव्रजन हिरासत में ले जाया गया। 

रिपोर्टों के अनुसार पुलिस की जासूसी शाखा (डीबी) के पूर्व प्रमुख और ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त (अपराध और ऑप्स) मोहम्मद हारुन अर राशिद को भी ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। हारुन ने हालांकि दावा किया है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह अपने घर पर हैं।

Read More डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में सजा, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद देश छोड़ दिया था और भारत में शरण ली है। उनके देश छोड़ने से पहले सत्तारुढ़ अवामी लीग पार्टी के कई मंत्री और शीर्ष नेता भी देश छोड़कर भाग गये थे और अन्य भी अब ऐसा करने की माक में हैं।

Read More गाजा में विस्फोट से ढही इमारत, 5 इजरायली सैनिकों की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
दक्षिण अफ्रीका में एक अवैध सोने की खदान में कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाली चीजें सामने आई हैं।
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष