चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करके दबंग कमा रहे लाखों रूपए
फसल उगाकर कमा रहे लाभ, भूखे मर रहे मवेशी
चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग ग्राम पंचायत के लोगों ने की।
शाहाबाद। शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत महोदरा में हजारों बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करके फसल उगाकर प्रभावशाली लोग लाखों की कमाई कर रहे है जबकि सरकार द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका परंतु को कोई भी कार्रवाई इन अतिक्रमियों के खिलाफ नहीं होती। शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की धनराशि खर्च करके बोर्ड भी लगाए गए परंतु अतिक्रमी ने चारागाह भूमि पर लगे बोर्डो को काटकर फैंक दिया और बेखौफ खेती कर रहे है।
ग्राम पंचायत महोदरा में महोदरा की 1978 बीघा भूमि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते गांव के ग्राम पंचायत के क्षेत्र के पशु भूखे मर रहे हैं। उक्त चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया अवगत परंतु अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है लापरवाही के चलते प्रभावशाली लोग कब्जा कर लेते हैं और जानवर हाईवे पर मौत का शिकार हो रहे हैं। जहां सरकार द्वारा गौ संवर्धन एवं पशुधन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है एवं लोन आदि भी पशुधन को बढ़ावा देने के लिए दिए जाते हैं परंतु जो भूमि पशुओं के लिए सरकार द्वारा आरक्षित की जाती है उस भूमि पर पशुओं के लिए वितरण करने के लिए चारण करने के लिए जगह होती है। जिसमें पशुधन गाय भैंस बकरी सभी अपनी उदर पूर्ति कर सकें और पशुधन को बढ़ावा मिल सके और गाय को चारा पानी की व्यवस्था हो सके परंतु प्रभावशाली लोगों से सांठगांठ करके उक्त चारा का भूमि को अतिक्रमण करके खेती कर रहे हैं। चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग ग्राम पंचायत के लोगों ने की।
चारागाह भूमि पैमाइश के बाद भी नहीं हुआ समाधान
महोदरा ग्राम पंचायत के एक गांव की पैमाइश की गई थी। चारागाह को पैमाईश टीम बनाकर पैमाइश की गई पैमाइश करने के बाद लाइनिंग आदि भी डाल दी गई थी इसके बाद भी चरागाह भूमि को लेकर जन समस्या समाधान शिविर में विज्ञापन दिया गया परंतु फिर भी क्या हुआ। भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते अति कृमियों के हौसले बुलंद हैं क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि चरागाह भूमि को मुक्त कराकर जेसीबी से खाई खुदाई जाए तथा पौधारोपण का कार्यक्रम हो।
चारागाह भूमि के लगे बोर्डों को उखाड़ फेंका
शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में लाखों रुपए का बजट धनराशि खर्च करके चरागाह भूमि को सुरक्षित रखने के लिए बोर्ड लगाए गए थे जिन पर लाखों रुपए खर्च हुए उन चारागाह भूमि होने के लगे बोर्ड को उखाड़ के फैंक दिया। इनमें चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने के निर्देश लिखे हुए थे। बोर्डो काट कर फैंके जाने के बाद भी कोई कार्यवाही अतिक्रमण के खिलाफ नहीं की गई।
लाखों रुपए की होती है पैदावार
वही पशुओं के हिस्से की भूमि पर खेती करके प्रभावशाली लोग अतिक्रमण करने वाले लाखों रुपए की पैदावार ले रहे हैं और जानवर क्षेत्र का गौधन भक्तों को भूखे मरने की नौबत आ रही है।
पशुओं के आने-जाने के रास्ते हुए बंद
वहीं जगह जहां से परंपरागत रास्ते बने हुए थे जिनके सहारे पशु चारागाह में पहुंचा करते थे। उन रास्तों को बंद कर दिया गया। जिससे पशुओं को मजबूरी बस हाईवे किनारे इधर उधर भटकना पड़ता है और दुर्घटनाएं भी ऐसे में हो जाती हैं। जानकीलाल मेहता, नंदू सहरिया, जयसिंह यादव, धर्म यादव, श्रीकृष्ण जाटव आदि ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत की सैंकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। पशुओं के भूखे मरने की नौबत आ रही है। उक्त अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई में भी हमारे द्वारा मुद्दा उठाया गया था हम शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग करते हैं।
- सुमित्रा सहरिया, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत महोदरा।
ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा करके लाखों रुपए की प्रति वर्ष पैदावार ली जाती है। पशुओं की हिस्से की जमीन पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। उक्त चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर पशुओं की हिस्से की भूमि खाली कराई जाए।
- जगदीश जाटव, वार्ड पंच।
चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर उस पर पौधारोपण किया जाए। जिससे पर्यावरण और पशु दोनों को आश्रय मिल सके।
- जयसिंह यादव, ग्रामीण।
चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
- प्रीति गोस्वामी, सरपंच ग्राम पंचायत महोदरा
ग्राम पंचायत महोदरा की संपूर्ण चारागाह भूमि की प्रशासन द्वारा पैमाइश कराई जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध करने हैं। पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
- अमित कुमार सहरिया, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत महोदरा।
Comment List