ईरान के हमले से निपटने के लिए इजरायल में बड़ी तैयारी, नेताओं के लिए तैयार किया बंकर
सरकारी अधिकारियों को सैटेलाइट फोन भी दिए गए हैं
ऐसे में इजरायल में ईरान के हमले में लोगों के घायल होने की स्थिति और युद्ध लंबा चलने पर बनने वाली स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है।
तेल अवीव। ईरान के हमले के अंदेशे के बीच इजरायल युद्ध से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। इसमें ब्लड और भूमिगत बंकर बनाने के साथ ब्लैकआउट का अभ्यास शामिल है। हमास चीफ और हिजबुल्लाह कमांडर की हत्याओं के बाद ईरान और इजरायल फिलहाल युद्ध के कगार पर खड़ा हैं। इजरायल को ईरान और हिजबुल्लाह की ओर से दोतरफा हमले का अंदेशा है। ऐसे में इजरायल में ईरान के हमले में लोगों के घायल होने की स्थिति और युद्ध लंबा चलने पर बनने वाली स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली एजेंसी शिन बेट ने यरुशलम के नीचे एक बंकर तैयार किया है, जिसमे देश के शीर्ष नेताओं को रखकर सुरक्षा दी जा सकती है। इसे मिसाइल हमलों से बचने में सक्षम बनाया गया है। अगर ईरान के हमले से टेलीफोन लाइनें, सेल सेवा और इंटरनेट नष्ट हो जाए, तो संपर्क करने के लिए सरकारी अधिकारियों को सैटेलाइट फोन भी दिए गए हैं। इजरायल के अस्पताल भी हाई अलर्ट पर हैं और किसी हमले के बाद की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। एक बाइक ग्रुप बनाया गया है, जो संरक्षित ब्लड बैंक वॉल्ट से देश में रक्त पहुंचाएगा। अस्पताल भी साइबर हमलों और लंबे समय तक बिजली ना रहने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
बिजली गुल होने पर कैसे निपटा जाएगा
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली के ढांचे को नुकसान होने से देश 24 से 48 घंटों तक बिजली से वंचित रह सकता है। इससे देश का कम से कम 60 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति के लिए भी तैयारी की जा रही है। पश्चिम एशिया के विशेषज्ञ डॉक्टर अनाहिता मोताज का कहना है कि ईरान अकेले हमला नहीं करेगा, बल्कि उसकी प्रतिक्रिया बहुमोर्चे पर होगी। ईरान के साथ हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही भी ईरान के साथ ही इजरायल को निशाना बना सकते हैं। अमेरिका के कुछ अधिकारियों के हवाले से सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी फौज को मिसाइल लांचर ले जाते और सैन्य अभ्यास करते देखा गया है। इसे ईरान की इजरायल पर हमले की तैयारी की तरह देखा जा रहा है। अमेरिका अपने ठिकानों या सहयोगियों पर किसी भी लक्ष्य का जवाब देने के लिए एक कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, अतिरिक्त युद्धपोत और एक लड़ाकू स्क्वाड्रन पश्चिम एशिया में भेज रहा है।
Comment List