असर खबर का - अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

नवज्योति की खबर के बाद जागा निगम का फायर डिपार्टमेंट

असर खबर का - अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

हॉस्टलों के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी व मैस को बंद करवा 125 को जारी किए नोटिस।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की फायर अनुभाग टीमों ने आखिरकार बुधवार को करीब एक दर्जन कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया। जिनमें उनके बेसमेंट में कक्षाएं, लाइब्रेरी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को देखा। साथ ही उनके संचालकों को बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। निगम ने यह कार्रवाई दिल्ली में घटी घटना के दस दिन बाद नवज्योति में खबर प्रकाशन के बाद की। ऐसे में माना जा रहा है कि दस दिन का लम्बा समय मिलने पर कोचिंग संचालकों ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली। यह ऐसा है जैसे चिड़िया चुग गई खेत  यदि यही निरीक्षण पहले किया जाता तो सही हालात निगम के फायर अनुभाग के सामने आ सकते थे। 

नए कोटा से लेकर नदी पार तक की जांच
कोटा दक्षिण के सीएफओ राकेश व्यास के नेतृत्व में कोटा उत्तर के अग्निशमन अधिकारी अमजद खान व अजहर खान व 15 फायरमेन की टीमें जांच के लिए निकली। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक नए कोटा से लेकर नदी पार व बारां रोड तक के कोचिंग संस्थानों की जांच की। सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि टीमों ने राजीव गांधी नगर, इंद्र विहार, जवाहर नगर, तलवंडी, इंडस्ट्रीयल एरिया, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्पलेक्स, कोरल पार्क, लैंड मार्क कुन्हाड़ी  में स्थित एक दर्जन कोचिंग संस्थानों के भवनों व उनके बेसमेंट का निरीक्षण किया गया।   जिनमें शहर की सभी छोटी-बड़े प्रमुख कोचिंग संस्थान शामिल हैं।

30 जुलाई को ही बंद की बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी 
निरीक्षण के दौरान कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों ने बताया कि दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद 30 जुलाई को ही यहां बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। अधिकतर भवनों के बेसमेंट को पार्किंंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। राजीव गांधी नगर स्थित मल्टी स्टोरी के बेसमेंट में संचालित कम्प्यूटर लैब व टेस्ट सेंटर को  पहले से बंद कर रखा था। इसे मालिक ने स्वयं ही बंद कर दिया बताते हैं। 

उत्तर में 75 दक्षिण में 50 को नोटिस
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि निगम के फायरमेन ने कोंिग संस्थानों के अलावा हॉस्टल और अन्य व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट की भी जांच की गई। जांच के दौरान जहां भी बेसमेंट में गतिविधि मिली उन सभी लाइब्रेरी व मैस को बंद करवाया और 10-10 नोटिस जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अभी तक बेसमेंट में संचालित गतिविधियों वाले 125 भवन मालिकों  को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिनमें से कोटा उत्तर  में 75 व कोटा दक्षिण में 50 नोटिस शामिल हैं। 

Read More कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के दस दिन बाद तक भी नगर निगम के फायर अनुभाग टीमों द्वारा कोटा में कोचिंग संस्थानों की जांच नहीं करने का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार पत्र के 7 अगस्त के अंक में पेज दो पर ‘देश भर में कोचिंग संस्थानों की जांच,कोटा में केवल लाइब्रेरियां खंगाली’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।  समाचार प्रकाशित होते ही निगम प्रशासन हरकत में आया। उसके बाद फायर की टीमों ने पूरे शहर के करीब एक दर्जन कोचिंग संस्थानों की जांच की। 

Read More राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम- शासन सचिव पर्यटन

सभी को किया पाबंद
व्यास ने बताया कि किसी भी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं मिली। उसके बाद भी सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों को पाबंद किया गया है कि बेसमेंट में शिक्षण, लाइब्रेरी व स्टोर या अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं की जाए। 

Read More विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीसीसी वार रूम में बैठक, रंधावा और डोटासरा ने नेताओं से लिए सुझाव

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजकता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजकता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना