किशोरपुरा सरपंच हरिओम मीना ने होनहार विद्यार्थियों को कराई हवाई यात्रा

लालसोट विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले की शुरुआत 

किशोरपुरा सरपंच हरिओम मीना ने होनहार विद्यार्थियों को कराई हवाई यात्रा

ऐतिहासिक स्थलों का साक्ष्य रहे ऐतिहासिक जगहों का दर्शन बच्चों को कराया गया ताकि परिवर्तनों को महसूस कर आत्मसात कर सके।

दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशोरपुरा सरपंच  हरिओम मीना द्वारा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को हवाई यात्रा की घोषणा की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप दो वर्षों में बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं के 15 सदस्यीय दल को जयपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा करवाई गई।

दिल्ली में भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक स्थान राष्ट्रपति भवन, लाल किला, महात्मा गांधी का समाधि स्थल राजघाट, कुतुबमिनार, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल, हुमायूं का मकबरा आदि आदि स्थानों का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण करने वाले विद्यार्थियों में विनीता योगी, अजयसिंह गुर्जर, बुद्धि प्रकाश गुर्जर, जया शर्मा, नरेश कुमार खारवाल, सचिन कुमार महावर,मधुबाला खारवाल, संजना खारवाल, राकेश कुमार बैरवा एवं शिक्षकों में गोविंद सहाय गुप्ता, गिरिराज प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार स्वर्णकार, कजोड़ मल गुर्जर, बनवारी लाल मीणा आदि शिक्षकों ने भी हवाई यात्रा की।

इस दिल्ली दर्शन में भ्रमण के लिये दिल्ली में तीन दिन रहकर देश में राजवंश के परिवर्तनों का साक्ष्य रही। ऐतिहासिक स्थलों का साक्ष्य रहे ऐतिहासिक जगहों का दर्शन बच्चों को कराया गया ताकि परिवर्तनों को महसूस कर आत्मसात कर सके। सरपंच हरिओम मीना ने कहा कि सभी अपने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के लिये इस पुनीत कार्य में सभी आगे आए ताकि बच्चों में ललक पैदा हो और आगे बढ़े। सरपंच हरि ओम मीना ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के दल को दिल्ली का भ्रमण कराया गया तथा 10 सितंबर तक हवाई जहाज से वापस लौटने का कार्यक्रम है। सरपंच मीना द्वारा हवाई यात्रा कराए जाने पर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल बना नजर आया।

Post Comment

Comment List