जयपुर: युवक पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी और 1 शूटर गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी

जयपुर: युवक पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी और 1 शूटर गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी

राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने गांधी पथ रोड पर कार की सफाई कर रहे युवक पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कमलेश शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है, वहीं शूटर सावन कुमार मूलतः भीनमाल (जालोर) हाल ठाणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला है।

जयपुर। राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने गांधी पथ रोड पर कार की सफाई कर रहे युवक पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कमलेश शिंदे महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है, वहीं शूटर सावन कुमार मूलतः भीनमाल (जालोर) हाल ठाणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने 16 जून को एक परिवादी पर फायरिंग कर दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी कमलेश और परिवादी मुंबई में 2 साल पूर्व किराने की दुकान करते थे। इस दौरान आरोपी कमलेश और परिवादी की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इससे परेशान होकर पीड़ित जयपुर आकर रहने लगा और कार सफाई का काम करने लगा, लेकिन आरोपी यहां भी पहुंच गया और पीड़ित की पत्नी से संपर्क साध लिया।

पीड़ित ने जब यह बात आरोपी कमलेश की पत्नी को बताई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कमलेश ने परिवादी को जान से मारने के लिए आरोपी मंगेश से संपर्क किया। इसके लिए मंगेश ने कमलेश से 13 लाख रुपए लिए। इसके बाद मंगेश ने सावन कुमार और सौरव को जयपुर भेजकर पीड़ित पर फायरिंग करवाई। पुलिस मामले में फरार मंगेश और सौरभ की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पीड़ित की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बच्ची शाम करीब चार बजे वह...
परीक्षा में 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस बरकरार
समित शर्मा ने गोपालन विभाग का किया औचक निरीक्षण, 9 अधिकारी- कर्मचारियों को थमाए नोटिस  
फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का लोन उठाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत