उदयपुर से जोधपुर पहुंची 21 फीट की 151 किलो हनुमानजी की गदा

17 तक जोधपुर भ्रमण पर, लोगों ने लिए दर्शन लाभ

उदयपुर से जोधपुर पहुंची 21 फीट की 151 किलो हनुमानजी की गदा

उदयपुर जिले में एयरपोर्ट के नजदीक हनुमान धाम को काम जोरों पर चल रहा है। यहां धाम पर 21 फीट की 151 किलो वजनी गदा को हनुमानजी के साथ स्थापित किया जाएगा।

जोधपुर। उदयपुर जिले में एयरपोर्ट के नजदीक हनुमान धाम को काम जोरों पर चल रहा है। यहां धाम पर 21 फीट की 151 किलो वजनी गदा को हनुमानजी के साथ स्थापित किया जाएगा। इस गदा का चार साल तक देशभर में भ्रमण कराया जा रहा है। ताकि हर कोई इसका दर्शन लाभ ले सकें। यह गदा अब जोधपुर में और आज शहर वासियों ने इस गदा के दर्शन लाभ उठाए। 17 अगस्त तक यह जोधपुर शहर में रहेगी। पिछले दस महिनों से यह गदा कई शहरों में लोगों को दर्शन लाभ करा चुकी है।

गदा के साथ जोधपुर पहुंचे दल ने बताया कि उदयपुर में 11 मुखी 84 फीट की प्रतिमा लगाई जा रही है। एयरपोर्ट के नजदीक हनुमान धाम पर इसका कार्य चल रहा है। यहां पर 21 फीट की अष्ट धातु निर्मित गदा स्थापित की जाएगी। यह गदा पिछले दस महिनों से देश के कई भागों से होकर दर्शन लाभ करा रही है।

दल के कार्यकर्ताओं के अनुसार जोधपुर शहर में आज सावन के चौथे सोमवार पर इसे नगर भ्रमण करवाया गया है। लोगों ने इस गदा के दर्शन लाभ लेकर खुद को कृतार्थ किया है।

Post Comment

Comment List