अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 28 से होगा शुरू 

एएसीसीसी अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग-2024 की कवायद

अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 28 से होगा शुरू 

प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से 2 सितम्बर-2024 तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी आयुष, होम्योपैथी तथा यूनानी कॉलेजों की च्वॉइस को भरना होगा।

जयपुर। आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग-2024 की कवायद 28 अगस्त से शुरू होगी। आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति ने अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। एएसीसीसी संचालित इस काउंसलिंग प्रक्रिया में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केन्द्रीय आयुष  विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय के आयुष, होम्योपैथी तथा यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। 

यह होगी पूरी प्रक्रिया
प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से 2 सितम्बर-2024 तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी आयुष, होम्योपैथी तथा यूनानी कॉलेजों की च्वॉइस को भरना होगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 2 सितंबर को च्वाइस लॉकिंग, 3 से 4 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 5 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी होगा। यह पूरी प्रक्रिया एएसीसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को 6 से 11 सितम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News