असर खबर का - तीन रूफटॉप कैफे, बार एंड रेस्टोरेंट में अग्निशमन उपकरण नहीं मिलने पर किया सीज
शहर के एक दर्जन रूफटॉप रेस्टोरेंट पर निगम की कार्रवाई
टीम ने औचक निरीक्षण कर बंद करवाए रेस्टोरेंट।
कोटा। शहर में में बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के संचालित किए जा रहे रूफटॉप रेस्टोरेंट पर नगर निगम की टीमों ने रविवार को कार्रवाई की है। जिससे रेस्टोरेंट संचालकों में हडकंप मच गया। तीन रूफ टॉप रेस्टोरेट में अग्निशमन उपकरण नहीं होने से उन्हें सीज कर नोटिस दिए वहीं एक दर्जन रूफटॉप रेस्टोरेटों में अनियमिताएं मिली। उल्लेखनीय है कि नवज्योति ने अपने 22 अगस्त के अंक में रूफटॉप रेस्टोरेंट में नहीं हो रही नियमों की पालना शीर्षक से पेज 2 खबर प्रकाशित करने के बाद 25 अगस्त को निगम का फायर विभाग हरकत में आया और शहर के एक दर्जन से अधिक रूफटॉप रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण का कार्रवाई की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के निर्देश पर 20 फायरमैनों की संयुक्त टीम बनाकर कोटा शहर में संचालित लगभग एक दर्जन से अधिक रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट निरीक्षण किया गया।
एक दर्जन रूफटॉप रेस्टोरेंट में मिली अनियमिताएं
राजस्थान सरकार की ओर से निर्धारित स्पेशल गाइड लाइन फोर रूफटॉप रेस्टोरेन्ट एण्ड बार की पालना में महावीर नगर, दादाबाडी, घोड़ेवाले बाबा सर्किल, कोटडी रोड, गुमानपुरा, तथासेवन वंडर्स रोड पर स्थित रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट का अग्निशमन की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में अग्निशमन अनियमितताएं पाई गई तथा 3 रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार के अग्निशमन उपकरण- प्रावधान स्थापित नहीं होने पर तुरंत मौके पर बंद करवाकर फिर संचालन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया और पांबद किया गया। रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट में आपातकालीन निकास द्वार, अग्निशमन उपकरण न लगाने एवं नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार सक्षम स्वीकृति के बाद सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
20 फायरमैन की टीम ने किया औचक निरीक्षण
नगर निगम की उत्तर दक्षिण की 20 फायरमैन की टीमों ने रविवार को एक दर्जन रूफ टॉप बार रेस्टोरेंट व बार रेस्टोरेंट कैफ का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण के नेतृत्व में अमजद खान एवं मो. अजहर खान, अग्निशमन अधिकारी तथा सीता चौपदार, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं 20 फायरमैनों की संयुक्त टीम बनाकर कोटा शहर में संचालित लगभग 1 दर्जन से अधिक रूफटॉप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट का राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित 'स्पेशल गाइड लाईन फोर रूफटॉप रेस्टोरेन्ट एण्ड बार की पालना में महावीर नगर, दादाबाडी, घोडेवाले बाबा सर्किल, कोटडी रोड, गुमानपुरा, तथा सेवन वंडर्स रोड पर स्थित रूफटोप कैफे, बार एण्ड रेस्टोरेंट का अग्निशमन की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में द मेरेडियम क्लब एंड रेस्टोरेंट, ब्लेक कैफे, वी-2 बार एण्ड रेस्टोरेंट में फायर उपकरण नहीं होने से उन्हें सीज किया गया। इसके अलावा एलोरा रूफ टॉप कैफे महावीर नगर घटोत्कचक सर्किल, सेवा रूफटॉफ कैफे घोडेवाले बाबा सर्किल, शीशा रूफटॉप गुमानपुरा, द मेरेडियम क्लब एण्ड रेस्टोरेंट, कोटडी, ब्लेक कैफे सेवन वडर्स रोड वल्लभबाडी, बंकर फैफे, सरोवर रोड, एफओसी कैफे, दादाबाडी रोड, बीएमबी मिष्ठान का कारखाना तलवंडी, वी टू रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया यहां अनियमिताएं पाई गई। इनको नोटिस दिए गए।
Comment List