Stock Market Update: बजाज फिनसर्व और फाइनेंस की तेजी से चढ़ा बाजार

Stock Market Update: बजाज फिनसर्व और फाइनेंस की तेजी से चढ़ा बाजार

बीएसई में कुल 4187 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1776 में लिवाली जबकि 2262 में बिकवाली हुई वहीं 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मुंबई। विश्व बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस समेत 18 दिग्गज कंपनियों के 3 प्रतिशत से अधिक तक चढऩे की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दसवें दिन बढ़त रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.07 अंक उछलकर 82,559.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.80 अंक चढ़कर 25,278.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 49,049.10 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत गिरकर 55,760.94 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4187 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1776 में लिवाली जबकि 2262 में बिकवाली हुई वहीं 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही।

बीएसई के सात समूहों में तेजी रही। इससे ऊर्जा 0.11, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.55, आईटी 0.37, यूटिलिटीज 0.55, बैंकिंग 0.32 और टेक समूह के शेयर 0.07 प्रतिशत मजबूत रहे। वहीं, हेल्थकेयर 0.43, इंडस्ट्रियल्स 0.82, दूरसंचार 1.65, कैपिटल गुड्स 0.81 और धातु समूह के शेयर 0.81 प्रतिशत गिर गए।

Read More साजिश बड़ी थी : लोकतंत्र के मंदिर पर हुआ था हमला, मुस्तैद जवानों ने आतंकियों को संसद में घुसने से पहले ही मार गिराया

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.16, हांगकांग का हैंगसेंग 1.65 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.10 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जापान के निक्केई में 0.14 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने वाले ने किया आत्मसमर्पण, आपराधिक मामले में चल रहा था फरार

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंक की छलांग लगाकर 82,725.28 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, बिकवाली के दबाव में यह दोपहर बाद 82,440.93 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में पिछले दिवस के 82,365.77 अंक के मुकाबले 0.24 प्रतिशत चढ़कर 82,559.84 अंक हो गया।

Read More भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पर सदन से भागने का लगाया आरोप 

इसी तरह निफ्टी भी 98 अंक की बढ़त लेकर 25,333.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,333.65 अंक के उच्चतम जबकि 25,235.50 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,235.90 अंक की तुलना में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 25,278.70 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 3.23, बजाज फाइनेंस 3.19, एचसीएल टेक 3.13, आईटीसी 1.60, इंडसइंड बैंक 1.55, एक्सिस बैंक 1.12, अल्ट्रासिमको 1.10, इंफ़ोसिस 1.07, अडानी पोर्ट्स 0.80, एसबीआई 0.79, एशियन पेंट 0.79, टेक महिंद्रा 0.66, टाइटन 0.54, रिलायंस 0.43, हिंदुस्तान युनिलीवर 0.36, टाटा स्टील 0.03, मारुति 0.03, कोटक बैंक 0.02 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एनटीपीसी 1.57, टाटा मोटर्स 1.52, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.04, भारती एयरटेल 0.97, पावरग्रिड 0.61, एलटी 0.59, टीसीएस 0.50, एचडीएफसी बैंक 0.42, सन फार्मा 0.35, नेस्ले इंडिया 0.13, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.09 और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.01 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद