
छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार
पुलिस दल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि छोटेडोंगर थाना के पुलिस कैप कड़ेमेटा से डीआरजी का पुलिस दल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि छोटेडोंगर थाना के पुलिस कैप कड़ेमेटा से डीआरजी का पुलिस दल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था। भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जय सिंह बताते हुए स्वयं को जनताना सरकार का अध्यक्ष बताया।
पकड़ा गया नक्सली कड़ेमेटा कैंप पर हमले की हादसे में शामिल होने के साथ ही बोदली कैंप में हमला, बोदली-मालेवाही रोड में आईईडी लगाकर जीप में विस्फोट करने के हादसे और बोदली मालेवाही रोड में पुलिस पर हमला करने के हादसे में शामिल होना बताया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List