राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ त्रासदी फंड में डोनेट की एक महीने की सैलेरी  

बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 2 लाख 30 हजार रुपए मिली सैलेरी

राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ त्रासदी फंड में डोनेट की एक महीने की सैलेरी  

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ त्रासदी फंड में अपने एक महीने की सैलेरी डोनेट की है।

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ त्रासदी फंड में अपने एक महीने की सैलेरी डोनेट की है। बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 2 लाख 30 हजार रुपए सैलेरी के रूप में मिले है।

राहुल गांधी ने जमा राशि की रिसीप्ट सोशल मीडया पर शेयर करते हुए लिखा कि "वायनाड में हमारे भाइयों और बहनों को एक विनाशकारी त्रासदी का सामना करना पड़ा है, और उन्हें उस अकल्पनीय नुकसान से उबरने के लिए हमारे समर्थन की आवश्यकता है। मैंने प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए अपने पूरे महीने का वेतन दान कर दिया है। मैं ईमानदारी से सभी साथी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि वे जो कुछ भी कर सकते हैं उसमें योगदान दें - हर छोटे से बदलाव से फर्क पड़ता है। वायनाड हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा है और हम मिलकर यहां के उन लोगों के जीवन को फिर से बनाने में मदद कर सकते हैं जिन्होंने बहुत कुछ खो दिया है।"

 

Post Comment

Comment List

Latest News