राजस्थान पर्यटन विकास निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने किया कार्यभार ग्रहण
राजस्थान पर्यटन विकास निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने कार्यभार ग्रहण कर निगम के अधिकारियों की बैठक ली।
जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने कार्यभार ग्रहण कर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। निगम प्रबंध निदेशक ने नवाचार के साथ टीम वर्क कर निगम की आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का निरन्तर विस्तार करते हुए पर्यटकों को विशेष पर्यटन सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में हमारा प्रयास रहेगा कि देश विदेश से राजस्थान आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
बैठक में राजेंद्र सिंह शेखावत कार्यकारी निदेशक, धीरज सिसोदिया कार्यकारी निदेशक (वित्त), नवीन प्रताप सिंह महाप्रबंधक वित्त, जितेन्द्र जोशी जीएम वर्क्स, तेज सिंह राठौड़ महाप्रबंधक होटल गणगौर, श्रीराम जाटोलिया महाप्रबंधक होटल तीज सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comment List