गंदगी से परेशान बस्तीवासी, जिम्मेदार बेपरवाह
आवाजाही में हो रही परेशानी
कॉलोनी मे जाने के लिए एक मात्र मूल रास्ता है।
केबलनगर। केबल नगर (जगपुरा) नगर निगम दक्षिण वार्ड 10 जगपुरा राजपूत कॉलोनी में आम रास्ते बरसात के पानी से भर गए हैं। यहां स्कूल व रहागिरो बस्तीवासी को आने जाने मे काफी परेशानी का जमकर सामना करना पड़ रहा है। बस्तीवासी ने बताया कि जगपुरा क्षेत्र विकास की राह तख रहा है। यहां राजनेता झूठी वाही वाही लुटने के लिए कुछ स्थानो व अपने कार्यकर्ताओ को खुश करने के लिए उनके बताए स्थान पर विकास कार्य करवा देते हैं हकीकत तो यह है कि नगर निगम दक्षिण वार्ड 10 जगपुरा अभी भी विकास कार्य के लिए पिछडा हुआ है। यहां के वाशिंदो ने विधायक, सांसद, पार्षद सहित स्थानीय नेताओ को भी अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका है। कॉलोनी मे जाने के लिए एक मात्र मूल रास्ता है। जिसमें बरसात का पानी भर गया। यहां किचड हो गया। जिससे आने जाने में गिरकर घायल हो रहे हैं।
प्रशासन को हम कई बार इस सूचना से अवगत कर चुके हैं मगर हमें झूठा आश्वासन ही मिला है।
- विजेंद्र सिंह शेखावत, कस्बानिवासी।
हम सब बस्ती वाले सांसद को भी कई बार अवगत करा चुके हैं, मगर सांसद में हमारी समस्या को नकारा छोड़ दिया।
- मानसिंह, समाजसेवी।
हमने कहीं बार वार्ड पार्षद कमल मीणा को इस बारे में सूचना दी। नगर वार्ड पार्षद हमारी सूचना पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।
- हनुमान सिंह राठौड़, वार्डवासी।
चुनाव के समय सभी सांसद, वार्ड पार्षद आदि को समस्या को सुनते हैं। उसका समाधान करने का आश्वासन देते हैं मगर चुनाव खत्म होने के बाद समस्या जस की जस बनी हुई है।
- परमार सिंह, कस्बाानिवासी।
भरे हुए पानी से कीचड़ फैल रहा है। विद्यालय जाने के लिए कीचड़ में निकल कर व गंदा जाते हैं और फैल रहे किचड़ फिसल कर नीचे गिर जाते हैं तो उनके विद्यालय की सामग्री भी गंदी हो जाती है फिर उन्हें घर को लौटना पड़ता है।
- हनुमान सिंह हाड़ा, मौहल्लावासी।
मैंने प्रस्ताव भेज रखा है, मगर इस पर अभी कोई ध्यान नहीं दिया। आचार संहिता के पहले मैंने एक प्रस्ताव रखा था। मगर आचार संहिता के बाद यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया मैं फिर भी इसका प्रयास कर रहा हूं ताकि उनकी परेशानी का समाधान कर सकूं।
- कमल मीणा, वार्ड पार्षद।
Comment List