गंदगी से परेशान बस्तीवासी, जिम्मेदार बेपरवाह

आवाजाही में हो रही परेशानी

गंदगी से परेशान बस्तीवासी, जिम्मेदार बेपरवाह

कॉलोनी मे जाने के लिए एक मात्र मूल रास्ता है।

केबलनगर। केबल नगर (जगपुरा) नगर निगम दक्षिण वार्ड 10 जगपुरा राजपूत कॉलोनी में आम रास्ते बरसात के पानी से भर गए हैं। यहां स्कूल व रहागिरो बस्तीवासी को आने जाने मे काफी परेशानी का जमकर सामना करना पड़ रहा है। बस्तीवासी ने बताया कि जगपुरा क्षेत्र विकास की राह तख रहा है। यहां राजनेता झूठी वाही वाही लुटने के लिए कुछ स्थानो व अपने कार्यकर्ताओ को खुश करने के लिए उनके बताए स्थान पर विकास कार्य करवा देते हैं हकीकत तो यह है कि नगर निगम दक्षिण वार्ड 10 जगपुरा अभी भी विकास कार्य के लिए पिछडा हुआ है। यहां के वाशिंदो ने विधायक, सांसद, पार्षद सहित स्थानीय नेताओ को भी अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका है। कॉलोनी मे जाने के लिए एक मात्र मूल रास्ता है। जिसमें बरसात का पानी भर गया। यहां किचड हो गया। जिससे आने जाने में गिरकर घायल हो रहे हैं।

प्रशासन को हम कई बार इस सूचना से अवगत कर चुके हैं मगर हमें झूठा आश्वासन ही मिला है।
-  विजेंद्र सिंह शेखावत, कस्बानिवासी।

हम सब बस्ती वाले सांसद को भी कई बार अवगत करा चुके हैं, मगर सांसद में हमारी समस्या को नकारा छोड़ दिया।
-  मानसिंह, समाजसेवी। 

हमने कहीं बार वार्ड पार्षद कमल मीणा को इस बारे में सूचना दी। नगर वार्ड पार्षद हमारी सूचना पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।
- हनुमान सिंह राठौड़, वार्डवासी। 

Read More विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार

चुनाव के समय सभी सांसद, वार्ड पार्षद आदि को समस्या को सुनते हैं। उसका समाधान करने का आश्वासन देते हैं मगर चुनाव खत्म होने के बाद समस्या जस की जस बनी हुई है। 
-  परमार सिंह, कस्बाानिवासी। 

Read More डीआईपीआर निर्माण होगा सेंट्रलाइज्ड, प्रोजेक्ट्स के काम नहीं होंगे प्रभावित, समय पर होंगे पूरे

भरे हुए पानी से कीचड़ फैल रहा है। विद्यालय जाने के लिए कीचड़ में निकल कर व गंदा जाते हैं और फैल रहे किचड़ फिसल कर नीचे गिर जाते हैं तो उनके विद्यालय की सामग्री भी गंदी हो जाती है फिर उन्हें घर को लौटना पड़ता है। 
-  हनुमान सिंह हाड़ा, मौहल्लावासी। 

Read More भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश

मैंने प्रस्ताव भेज रखा है, मगर इस पर अभी कोई ध्यान नहीं दिया। आचार संहिता के पहले मैंने एक प्रस्ताव रखा था। मगर आचार संहिता के बाद यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया मैं फिर भी इसका प्रयास कर रहा हूं ताकि उनकी परेशानी का  समाधान कर सकूं।     
- कमल मीणा, वार्ड पार्षद।

Post Comment

Comment List

Latest News

सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें
सुबह के चाय-नाश्ते का लुत्फ छत पर ही लिया आकाश पतंगों से अटा और शाम को आतिशी नजारों से हुआ...
अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े