आमजन को हिंदी भाषा से जोड़ने के लिए अधिक को इसका प्रयोग : दीया 

अंग्रेजी का अधिक उपयोग होने से हिंदी भाषा की उपेक्षा हो रही है

आमजन को हिंदी भाषा से जोड़ने के लिए अधिक को इसका प्रयोग : दीया 

अंग्रेजी भाषा का कम से कम उपयोग करते हुए हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करने से हिंदी को बढ़ावा मिल सकता है।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हिंदी को आमजन से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करे। कुमारी ने कहा कि आमजन को हिंदी भाषा से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर से लेकर निजी स्तर तक अधिक से अधिक हिंदी भाषा का उपयोग किया जाना चाहिए, जिससे हिंदी आमजन से जुड़ सके। कुमारी भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा का कम से कम उपयोग करते हुए हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करने से हिंदी को बढ़ावा मिल सकता है। अब के दौर में अंग्रेजी का अधिक उपयोग होने से हिंदी भाषा की उपेक्षा हो रही है। 

विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक सिविल लाइन्स गोपाल शर्मा रहे। समारोह के मुख्य वक्ता शासन सचिव रहे। समारोह की अध्यक्षता शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के कृष्ण कुणाल ने की। निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग मनीष गोयल सहित अनेक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Tags: diya

Post Comment

Comment List