Rajasthan NEET UG-2024: राज्य स्तरीय रिवाइज्ड द्वितीय राउण्ड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

बोर्ड रजिस्टर्ड  कैंडिडेट्स की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी करेगा

Rajasthan NEET UG-2024: राज्य स्तरीय रिवाइज्ड द्वितीय राउण्ड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

यह संपूर्ण प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप मे अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर पर जाकर पूर्ण करना होगा।

जयपुर। नीट यूजी-2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाद एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज के लिए हो रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत राजस्थान नीट-यूजी 2024 के रिवाइज्ड द्वितीय राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका दिया है। काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन मोड में रहेगा तथा यह 17 सितम्बर तक किए जा सकते हैं। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा तथा यथोचित रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करवानी होगी, जो कि जनरल, जनरल ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 2500 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1500 रहेगी। इसके पश्चात 20 सितम्बर को काउंसलिंग बोर्ड रजिस्टर्ड  कैंडिडेट्स की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसमें सभी वर्ग कैंडिडेट्स की कंबाइंड लिस्ट के साथ केटेगरी विशेष की पृथक लिस्ट भी रहेगी और कैंडिडेट्स को सिक्योरिटी डिपाजिट डिपाजिट करवानी पड़ेगी। 

यह होगी आगामी प्रक्रिया 
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स का च्वॉइस फिलिंग प्रोसेस 20 सितम्बर से 24 सितंबर तक रहेगा तथा 24 सितंबर रात्रि 11:45 पर कैंडिडेट्स द्वारा सब्मिटेड च्वॅइस स्वत: ऑटो लॉक हो जाएगी। काउंसलिंग बोर्ड 27 सितम्बर को सीट अलॉटमेंट जारी करेगा एवं कैंडिडेट्स 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर के मध्य अपने अलॉटेड कॉलेज की  प्रथम वर्ष की ट्यूशन फीस जमा कर पाएंगे।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में होगी प्रक्रिया 
सभी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले कैंडिडेट्स को अलॉटेड कॉलेज की एक वर्ष की ट्यूशन फीस (सिक्योरिटी राशि ट्यूशन फीस में समायोजित की जाएगी) केवल इलेक्ट्रॉनिक (ऑनलाइन) मोड के माध्यम से चेयरमैन नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड 2024 के बैंक खाते में जमा करनी होगी, जिसे अलॉटेड कॉलेज को सौंप दिया जाएगा (सभी भाग लेने वाले कॉलेजों की फीस विवरण के लिए वेबसाइट देखें)। बैंक द्वारा विधिवत सत्यापित ऐसे इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की रसीद और मूल दस्तावेज, अपेक्षित बांड संबंधित अलॉटेड कॉलेज के डेस्क पर शामिल होने के समय जमा करना होगा। इसकी समय सीमा 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर के मध्य रहेगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप मे अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर पर जाकर पूर्ण करना होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
निगम की ओर से वैकल्पिक पौंड बनाने के बाद पीओपी की अधिकतर मूर्तियों का विसर्जन उसी पौंड में करवाया गया।...
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
इजरायल ने स्कूल पर की बमबारी, 8 लोगों की मौत
राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर