राहगीर से जबरन फोन पे पर रुपए ट्रांसफर कराने और नकदी छीनने वाले 3 गिरफ्तार
11 सितम्बर को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी
आरोपियों के कब्जे से छीने गए सम्पूर्ण रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक व फोन बरामद किया है।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने रास्ते चलते राहगीर से जबरन फोन पे पर रुपए ट्रांसफर करवाने एवं रुपए छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीने गए सम्पूर्ण रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक व फोन बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 सितम्बर को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि 9 सितम्बर को भवानी टावर रोड नम्बर-17 विश्वकर्मा के सामने एक बाइक पर सवार तीन लड़कों ने मुझे काम से जाते हुए रोका और जबरन गिरेबान पकड़कर जबरन फोन छीन लिया और धमकाकर अपने फोन पे पर 120 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा मेरी जेब में रखे 600 रुपए भी छीन लिए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपी राहुल (26) निवासी करणी विहार कॉलोनी बी विश्वकर्मा, सुमित (23) निवासी गुलाबबाड़ी रोड विश्वकर्मा और अर्जुन सिंह (21) निवासी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List