अब दिल्ली में कुछ देर ही रुक सकेंगी रोडवेज की बसें, 25 मिनट से अधिक समय होने पर लगेंगे पैसे

रोडवेज बसों का अतिरिक्त ठहराव नहीं किया जाए

अब दिल्ली में कुछ देर ही रुक सकेंगी रोडवेज की बसें, 25 मिनट से अधिक समय होने पर लगेंगे पैसे

रोडवेज प्रशासन ने भी अपने सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें कहा गया है कि बस अड्डे के अंदर रोडवेज बसों का अतिरिक्त ठहराव नहीं किया जाए।

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की दिल्ली जाने वाली बसों के लिए परेशानी बढ़ गई है। अब राजस्थान रोडवेज की बसें दिल्ली में रात्रि ठहराव नहीं करने के साथ ही बस अड्डों के अंदर बसों की पार्किंग भी नहीं हो सकेगी। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने बस अड्डों पर बढ़ते ट्रैफिक जाम के चलते इस पर रोक लगाई है। दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को लेकर नया बदलाव लागू हुआ है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस संबंध में सभी राज्यों की रोडवेज को निर्देश जारी किए हैं। डीटीडीआईसी के अधीन कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां बस अड्डे पर रात्रि ठहराव और बसों की पार्किंग खत्म की गई है। इसके बाद अब रोडवेज प्रशासन ने भी अपने सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें कहा गया है कि बस अड्डे के अंदर रोडवेज बसों का अतिरिक्त ठहराव नहीं किया जाए। 

कितनी बसें प्रभावित
राजस्थान रोडवेज की 40 बसें कश्मीरी गेट, आईएसबीटी जाती हैं। वहीं 150 बसें सराय काले खां बस स्टैंड जाती हैं। इनमें से रोडवेज की 72 बसों का रात्रि ठहराव होता है। इस प्रकार 27 बसें दिन में दिल्ली के विभिन्न बस अड्डों पर रुकती हैं। बस स्टैंड के अंदर से बाहर आने में 25 मिनट से अधिक का समय लगेगा। इस कारण रोजाना रोडवेज बसों पर जुर्माना भी लगने की आशंका है।

प्रवेश व निकास का कम किया समय
डीटीडीआईसी ने बस अड्डों के अंदर बसों के प्रवेश और निकास का समय कम दिया है। पहले बसें बस स्टैंड के अंदर प्रवेश करने के बाद 70 मिनट में बाहर निकलती थी, जिसे घटाकर अब मात्र 25 मिनट कर दिया है। 25 मिनट में बस के बाहर नहीं निकलने पर अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा। डीटीडीआईसी के आदेशानुसार बस स्टैंड के अंदर 25 मिनट बस ठहराव पर 590 रुपए, 30 मिनट होने पर 649 रुपए, 35 मिनट होने पर 885 रुपए, 40 मिनट पर 1180 रुपए, 45 मिनट पर 1534 रुपए, 50 मिनट पर 1947 रुपए, 55 मिनट पर 2360 रुपए, 1 घंटे पर 2773 रुपए, एक घंटे से 2 घंटे तक 7729 रुपए और 2 से 5 घंटे तक 22597 रुपए तक जुर्माना राशि तय की गई है। 

दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने बस अड्डों पर बढ़ते ट्रैफिक जाम के चलते प्रवेश व निकास के समय को घटाया है। इसको लेकर डीटीडीआईसी को रात्रि ठहराव और पार्किंग की सुविधा को यथावत रखने के लिए पत्र लिखा गया है। 
- पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी रोडवेज 

Read More साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष

Tags: buses

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर