दुपहिया वाहन चोरी: नजर हटी वाहन गायब, पलक झपकते ही हो जाती है बाइक चोरी
शहर में बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं
चोर बाइक को चुराकर या तो उससे दूसरी जगह ले जाकर बेच देते हैं। बाइक चोर उन्हें ताकीद भी कर देते हैं कि बाइक को लेकर शहर में नहीं आना हैं।
जयपुर। शहर में आए दिन, सरेराह बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बाइक चोरों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि बाइक घर के अंदर खड़ी हो या सड़क के किनारे या फिर स्कूल-कॉलेज के बाहर पलक झपकते ही चोरी हो जाती हैं। हालांकि, पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बाइक चोरों का खुलासा करती रहती हैं, लेकिन शहर में बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं।
केस:1
परिवादी फूलचन्द ने सांगानेर थाने में रिपोर्ट दी कि 13 सितम्बर को तेजाजी मंदिर के पास सेक्टर तीन से चोर मोटर साइकिल चोरी कर ले गए।
केस:2
सद्दाम हुसैन जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दी कि जवाहर सर्किल की पार्किंग से 15 सितम्बर को शाम नौ बजे बाइक चोरी हो गई।
केस:3
दीपचन्द जांगिड़ ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 सितम्बर को पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास से होंडा एक्टिवा चोरी हो गई। एक्टिवा में एटीएम कार्ड, नकदी सहित अन्य सामान भी था।
केस:4
महेश कुमार स्वामी ने चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दी कि सुपर ट्रेडर्स ऑफिस अर्पित नगर के पास से 20 सितम्बर को दोपहर साढ़े दस बजे बाइक चोरी हो गई।
केस:5
रामराय शर्मा ने 20 सितम्बर को एसएमएस थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी काले रंग की बाइक हीराबाग स्थित कार्यालय प्रधानाचार्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र हीराबाग दोपहर साढ़े बाहर बजे खड़ी की थी, वापस आने पर देखा तो बाइक नहीं मिली।
केस:6
आकाश ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दी कि किराए के मकान से चोर 18 सितम्बर को रात डेढ़ बजे बाइक चोरी कर ले गए। जवाहर नगर थाना पुलिस ने 21 सितम्बर को मुकदमा दर्ज कि या।
केस:7
कृष्ण कुमार योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दी कि चोरों ने 21 सितम्बर को शाम करीब पौने सात बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सीएमएचओ ऑफिस के पास से चोर बाइक चुरा ले गए।
बाइक ही चोरी क्यों?
चोर बाइक को चुराकर या तो उससे दूसरी जगह ले जाकर बेच देते हैं। बाइक चोर उन्हें ताकीद भी कर देते हैं कि बाइक को लेकर शहर में नहीं आना हैं। नशा और अपने नए-नए शौक पूरा करने के लिए भी लोग बाइक चुराते हैं। पुलिस जांच में खुलासा कई बार खुलासा हुआ है कि बाइक के पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते हैं,उससे भी बाइक चोरों को अच्छी आमद हो जाती हैं। बाइक की डिमांड अधिक रहने पर चोर बाइक पर निगाह रखते हैं।
पुलिस कमिश्नरेट में अगस्त में 2169 प्रकरण दर्ज
पुलिस कमिश्नरेट में अगस्त महीने में स्नेचिंग, साइबर क्राइम, वाहन चोरी, नकबजनी और दुर्घटनाओं के 2169 मामले में दर्ज हुए हैं। जिसमें बड़ी संख्या बाइक चोरी के प्रकरण हैं।
बाइक चोरी होती है, पुलिस उसका खुलासा भी करती है। बाइक को हर जगह पार्क करने के बजाए निर्धारित जगह पार्क करेंगे तो इस तरह की घटनाएं कम होगी।
-बीजू जॉर्ज जोसफ,पुलिस कमिश्नर,जयपुर
Comment List