राजस्थान फिल्म फेस्टिवल: रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली: अरबाज खान

रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली है

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल: रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली: अरबाज खान

टॉक शो में बालिका वधू फेम अभिनेत्री स्मिता बंसल, सीनियर एक्टर पुनीत इस्सर, राजस्थान से श्रवण सागर, सहित देश के अन्य शहर कलाकार मौजूद रहे।

जयपुर। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने कहा कि कोविड से पहले मेरे पास दो-तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन थे। मेरे पास एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जब आया था, तब से मेरे पास मौजूद था। वह मेरे पास पांच साल से था, जो मैंने 5 साल में नहीं देखा था। वह मैंने कोविड के दौरान डेढ़ साल में देख लिया था। उससे क्या हुआ कि मैंने वर्ल्ड सिनेमा को एक्सप्लोर किया। उसमें भाषाई विरोध नहीं था, क्योंकि सबटाइटल फिल्मों के साथ मौजूद थे।

ऐसे समय में लोगों ने भी सिर्फ हिंदुस्तानी फिल्में नहीं, कई जगह की डब फिल्में भी देखीं। यहां से टेस्ट बढ़ने लग गया। इसके बाद दर्शक उन फिल्मों के लिए सिनेमा घर जाने लगे, जो कंटेंट से लबरेज थी। एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ दशक पहले हिंदुस्तान में चंद सिनेमाघर के अलावा सर्कस ही था। आज सिनेरियो बदल गया है, आज कॉमेडी से लेकर म्यूजिक डांस कई तरह के लाइव प्रस्तुतियां लोगों के सामने हैं तो ऐसे में लोगों को कई आप्शन एंटरटेनमेंट के मिल रहे हैं। ओटीटी ने तो लोगों को अलग से आप्शन भी दे दिया है, जिसमें रिमोट उनके हाथ में है। जिस कंटेंट को वह देखना चाहते हैं उसे ही वह देखेंगे। ऐसे में कंटेंट है किंग हो गया है। आज की आडियंस बहुत सिलेक्टिव हो गई है। आज वर्ड आफ माउथ सबसे बड़ा प्रमोशन बिंदु बन गया है। आज रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली है। अरबाज ने ये बात राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के तहत शहर के एक होटल में भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा की विविधता को सेलिब्रेट करते हुए टॉक शो में कहीं। 

सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत दर्शक: बंसल
टॉक शो में बालिका वधू फेम अभिनेत्री स्मिता बंसल, सीनियर एक्टर पुनीत इस्सर, राजस्थान से श्रवण सागर, सहित देश के अन्य शहर कलाकार मौजूद रहे। फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा और प्रोग्रामिंग हैड अनिल जैन ने बताया कि यह टॉक शो क्षेत्रीय सिनेमा के विकासशील परिदृश्य पर अमूल्य जानकारी प्रदान करने वाला साबित हुआ।

स्मिता बंसल ने कहा कि सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत दर्शक ही होते हैं, अगर उन्होंने आपके प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट कर लिया तो आपकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। एक्टर पुनीत इस्सर ने कहा कि हमारे देश का कल्चर दुनिया का सबसे रिच कल्चर है। ऐसे में रीजनल भाषाओं में बनने वाली फिल्में इस कल्चर को और खूबसूरत बना देती हैं।

Read More पुलिसिंग इन विकसित भारत प्रस्तुतीकरण से सम्पन्न राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन-2026, पुलिस व्यवस्था में सुधारों और आधुनिक चुनौतियों पर की चर्चा

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से बंगाल और असम की यात्रा पर रहेंगे, जहाँ वे वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों...
कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने का आरोप, टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर बोला हमला
अमेरिकी वायुसेना का एक एफ-35ए लड़ाकू विमान रडार से गायब, डिस्ट्रेस सिग्नल भेजा
राज्य में राजस्व संग्रहण के लिए e-GRAS के स्थान पर IFMS 3.0 आधारित RMS लागू, 21 जनवरी 2026 से होगा प्रथम चरण में क्रियान्वयन
काशी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, लगाएं गंभीर आरोप
जयपुर आरटीओ प्रथम की बड़ी कार्रवाई, 1100 से अधिक आरसी निलंबित
साहित्य जगत में शोक: वरिष्ठ आलोचक कवि राजेन्द्र कुमार का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस