राजस्थान फिल्म फेस्टिवल: रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली: अरबाज खान

रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली है

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल: रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली: अरबाज खान

टॉक शो में बालिका वधू फेम अभिनेत्री स्मिता बंसल, सीनियर एक्टर पुनीत इस्सर, राजस्थान से श्रवण सागर, सहित देश के अन्य शहर कलाकार मौजूद रहे।

जयपुर। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने कहा कि कोविड से पहले मेरे पास दो-तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन थे। मेरे पास एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जब आया था, तब से मेरे पास मौजूद था। वह मेरे पास पांच साल से था, जो मैंने 5 साल में नहीं देखा था। वह मैंने कोविड के दौरान डेढ़ साल में देख लिया था। उससे क्या हुआ कि मैंने वर्ल्ड सिनेमा को एक्सप्लोर किया। उसमें भाषाई विरोध नहीं था, क्योंकि सबटाइटल फिल्मों के साथ मौजूद थे।

ऐसे समय में लोगों ने भी सिर्फ हिंदुस्तानी फिल्में नहीं, कई जगह की डब फिल्में भी देखीं। यहां से टेस्ट बढ़ने लग गया। इसके बाद दर्शक उन फिल्मों के लिए सिनेमा घर जाने लगे, जो कंटेंट से लबरेज थी। एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ दशक पहले हिंदुस्तान में चंद सिनेमाघर के अलावा सर्कस ही था। आज सिनेरियो बदल गया है, आज कॉमेडी से लेकर म्यूजिक डांस कई तरह के लाइव प्रस्तुतियां लोगों के सामने हैं तो ऐसे में लोगों को कई आप्शन एंटरटेनमेंट के मिल रहे हैं। ओटीटी ने तो लोगों को अलग से आप्शन भी दे दिया है, जिसमें रिमोट उनके हाथ में है। जिस कंटेंट को वह देखना चाहते हैं उसे ही वह देखेंगे। ऐसे में कंटेंट है किंग हो गया है। आज की आडियंस बहुत सिलेक्टिव हो गई है। आज वर्ड आफ माउथ सबसे बड़ा प्रमोशन बिंदु बन गया है। आज रीजनल सिनेमा ने देश की तस्वीर बदली है। अरबाज ने ये बात राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के तहत शहर के एक होटल में भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा की विविधता को सेलिब्रेट करते हुए टॉक शो में कहीं। 

सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत दर्शक: बंसल
टॉक शो में बालिका वधू फेम अभिनेत्री स्मिता बंसल, सीनियर एक्टर पुनीत इस्सर, राजस्थान से श्रवण सागर, सहित देश के अन्य शहर कलाकार मौजूद रहे। फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा और प्रोग्रामिंग हैड अनिल जैन ने बताया कि यह टॉक शो क्षेत्रीय सिनेमा के विकासशील परिदृश्य पर अमूल्य जानकारी प्रदान करने वाला साबित हुआ।

स्मिता बंसल ने कहा कि सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत दर्शक ही होते हैं, अगर उन्होंने आपके प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट कर लिया तो आपकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। एक्टर पुनीत इस्सर ने कहा कि हमारे देश का कल्चर दुनिया का सबसे रिच कल्चर है। ऐसे में रीजनल भाषाओं में बनने वाली फिल्में इस कल्चर को और खूबसूरत बना देती हैं।

Read More राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष : राजस्थान रोडवेज का कायाकल्प, 810 नई और 352 अनुबंधित बसों ने बदली तस्वीर

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश