रामनिबास बाग में चूहों के बिलों में पेस्टीसाइड डाला

चूहों ने चिड़ियाघर व अल्बर्ट हॉल की नींव को किया खोखला

रामनिबास बाग में चूहों के बिलों में पेस्टीसाइड डाला

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय को दो दिन बंद रखने के बाद पुन: पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोला गया।

जयपुर। शहर के बीचों बीच स्थित रामनिवास बाग में चूहों के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया है। इसके चलते रामनिवास बाग दो दिन बंद रखा गया था अब बुधवार से आमजन के लिए आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। 

रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को दाना डालने, बाग परिसर में स्थित मंदिर व मजार के आसपास श्रद्धालुओं द्वारा भिखारियों को भोजन कराने व बाग में लगने वाले ठेले खोमचों द्वारा खाद्य वस्तुओं को बेचने के कारण बहुत अधिक संख्या में चूहे पनप गए हैं।

चूहों की बढ़ती संख्या से रामनिवास बाग स्थित इमारतों व पेड़-पौधों को भारी नुकसान होने के साथ ही साथ संक्रमण व महामारी फैलने की संभावना की रोकथाम के लिए पार्क में कीटनाशकों का उपयोग किया गया। कीटनाशकों की दुर्गन्ध से आमजन को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जेडीए ने रामनिवास बाग को दो दिन बंद रखकर चूहों के बिलों में पेस्टीसाइट डालकर उनकी जनसंख्या पर लगाम लगाने का काम किया।

जेडीए ने रामनिवास पार्क के विभिन्न हिस्सों में चूहों द्वारा किए गए बिलों में पेस्टीसाइट डालकर उनको बंद किया। कुछ चूहे तो बिलों के अंदर ही मर गए और कुछ चूहे बाहर आकर मर गए जिनको जेडीए प्रशासन ने हटा दिया। इस संबंध में जेडीए सचिव निशांत जैन ने एक आदेश जारी किए थे। 

Read More पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

बिलों में डाला जिंक फास्फेट
चूहों के बिलों में जेडीए ने दो दिन चलाए अभियान के लिए दस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने जिंक फॉस्फेट एवं मीठे तेल जिसमें सरसों, मूंगफली का तेल मिलाकर पाइपों के माध्यम से बिलों में डाला।

Read More मादा शावक रिवाइल्डिंग की तैयारियां जारी

आज से फिर खुलेगा संग्रहालय
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय को दो दिन बंद रखने के बाद पुन: पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोला जाएगा। पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ.पंकज धरेन्द्र ने बताया कि जेडीए की ओर से रामनिवास उद्यान में 30 से एक अक्टूबर तक चूहे नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया था। जो पूरा हो गया है। 
अब 2 अक्टूबर से संग्रहालय पुन: पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोल दिया जाएगा। 

Read More एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका  ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका 
एक के बाद एक हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से ना तो कोई जवाबदेही तय की...
भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के लिए की बड़ी घोषणा, दुग्ध उत्पादन के दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे