असर खबर का - गल्ला व्यापारियों ने जिंस की खरीद शुरू की
कई माह से जिंस की खरीद नहीं हो रही थी।
दैनिक नवज्योति में इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था।
बपावरकलां। बपावर स्थित कृषि गौण मंडी में लम्बे समय के बाद बुधवार से गल्ला व्यापारियों द्वारा जिंस की खरीद शुरू कर दी गई। जिंस खरीद शुरू होने से कस्बे सहित क्षेत्र के सभी गांवों के किसानों ने खुशी प्रकट की। गौरतलब है कि 28 सितम्बर को दैनिक नवज्योति में उक्त समस्या को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। कई माह से बपावर गौण मंडी में लाइसेंस शुदा गल्ला व्यापारी किसानों की जिंस की खरीद नही कर रहे थे। बल्कि निजी आवासों पर ही जिंस की खरीद कर रहे थे। मंडी में खुली बोली के माध्यम से जिंस की खरीद नही होने से किसानों को भाव भी कम मिलने की आशंका व्यक्त की गई थी। समस्या के चलते किसान या तो गल्ला व्यापारी के निजी आवास पर पहुंचकर जिंस को बेच रहे थे। या फिर खानपुर व बारां मंडी में जाकर जिंस को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था। बंद पड़ी मंडी को फिर से चालू कराने को लेकर 28 सितम्बर को किसानों की और से मंडी के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट की गई थी। कुछ लोगो की और से समस्या को लेकर उर्जा मंत्री हीरालाल नागर तक बात पहुंचाई गई थी। मंडी शुरू होने पर गल्ला व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में यहा पर ना तो कोई बिजली की व्यवस्था है और ना पीने के लिए पानी की। गल्ला व्यापारी सोनू सुमन व जितेन्द्र नागर ने बताया कि मंडी में जो भी कमी व समस्याए सामने आई है। उसको लेकर मंडी सचिव से बात की गई है। मंडी सचिव की और आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
Comment List