ब्यूटी पेजेंट मिस उर्वशी: मॉडल्स की मौजूदगी के बीच क्राउन हुए लॉन्च

फिनाले वीक 20 से 27 अक्टूबर तक

ब्यूटी पेजेंट मिस उर्वशी: मॉडल्स की मौजूदगी के बीच क्राउन हुए लॉन्च

पेजेंट फाउंडर वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि देशभर से इस पेजेंट के लिए 1200 गर्ल्स ने अप्लाई किया था

जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस उर्वशी सीजन 3 का फिनाले वीक 20 से 27 अक्टूबर जयपुर में आयोजित होगा। इस मौके पर दिल्ली रोड स्थित एक फिल्म स्टूडियो में मॉडल्स को दिए जाने वाले सैश, क्राउन, मोमेंटो और हैंपर का फर्स्ट लुक रिवील किया गया।

पेजेंट फाउंडर वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि देशभर से इस पेजेंट के लिए 1200 गर्ल्स ने अप्लाई किया था, जिसमें से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ऑडिशंस द्वारा मिस कैटेगरी की 20 से 27 एज ग्रुप की 30 गर्ल्स को फिनाले के लिए सलेक्ट किया गया है। 

इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 27 अक्टूबर को गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स को फैशन एक्सपर्ट्स द्वारा छह दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसके अंतर्गत योगा, मेडिटेशन, कम्युनिकेशन, कैट वॉक, ड्रेसिंग सेंस इत्यादि के बारे में बताया और सिखाया जाएगा। 

Post Comment

Comment List