सड़क का सीना जगह-जगह से छलनी
गाजी सालारपीर सड़क का है मामला : बारिश से हुई दुर्दशा, मरम्मत की मांग
दरगाह पर जाने वाले जयरीनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोईकलां। मोईकलां में मेगा हाइवे से गाजी सालारपीर दरगाह तक जाने वाली सड़क जगह-जगह से छलनी हो चुकी है। बारिश के कारण सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। श्रीपायरा हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्वालु भी इसी रोड़ से गुजरते है। दरगाह पर जाने वाले जयरीनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारापाटी वन क्षेत्र की तरफ तो सड़क की सूरत पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। साथ ही पायरा हनुमान मंदिर तिराहे पर गड्डे होने से श्रद्वालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंजूमन कमेटी के सदर इस्लामुद्वीन मेवाती व सचिव इमरान अंसारी का कहना है कि हर गुरुवार को दरगाह पर दूरदराज से भी जायरीन आते है।
वाहन चालक हो रहे चोटिल
साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को फिसलकर गिरने का अंदेशा भी लगा रहता है। कई बार तो वाहन चालक इस सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो चुके है। दूसरी तरफ रेत्या बस्तीवासियों का भी कहना है कि इस रोड़ की हालत काफी खराब हो चुकी है। रोड़ मरम्मत की मांग को लेकर अंजुमन कमेटी की और से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश नागर को ज्ञापन दिया गया है।
गड्ढों से हो रहा हादसों का खतरा , राहगीर परेशान
वहीं सड़क पर बडे-बडे जानलेवा गड्ढें हो रहे है। जिससे कभी भी बडे हादसे होने की संभावना बनी रहती है। शायद जिम्मेदारों को किसी बडे हादसे होने का इंतजार है।
गाजी सालारपीर रोड़ तेज व अधिक बारिश के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।
-इस्लामुद्वीन उर्फ बन्टी मेवाती, सदर, अंजूमन कमेटी मोईकलां
सड़क काफी जर्जर और क्षतिग्रस्त हो रही है। पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। जल्द ही सड़की की मरम्मत कराई जाए।
-कालूराम, रेत्या बस्तीवासी।
जल्द ही गाजी सालारपीर रोड़ का मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
-दिनेश नागर, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Comment List