कांग्रेस प्रत्याशी सिंबल लेने पहुंचे पीसीसी मुख्यालय, संगठन ने किया जीत का दावा
संगठन ने सभी सीटों पर तैयारी कर ली है
सिम्बल देने के बाद तूनवाल ने कहा कि अभी तक अधिकांश प्रत्याशी सिंबल लेकर जा चुके हैं और शेष एक दो प्रत्याशी शाम तक सिम्बल ले लेंगे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित होने के बाद कई प्रत्याशी कांग्रेस का सिम्बल लेने पीसीसी मुख्यालय पहुंचे। सिम्बल देने के बाद पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया। पीसीसी मुख्यालय पर दौसा प्रत्याशी डीसी बैरवा और खींवसर प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थक पहुंचे और अपना सिम्बल लिया।
सिम्बल देने के बाद तूनवाल ने कहा कि अभी तक अधिकांश प्रत्याशी सिंबल लेकर जा चुके हैं और शेष एक दो प्रत्याशी शाम तक सिम्बल ले लेंगे। चुनाव तैयारियों को लेकर तूनवाल ने कहा कि संगठन ने सभी सीटों पर तैयारी कर ली है। सभी जगह हमारे वरिष्ठ नेताओं, जिला प्रभारियों, पर्यवेक्षकों, संगठन पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा चुका है। हमने मण्डल और बूथ स्तर तक नियुक्तियां करके संगठन को मजबूत किया है। सभी 7 सीटों पर पार्टी की तैयारियों को देखते हुए हम जीत हासिल करेंगे।
Comment List