अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत 4 गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि चारों शराब पीने व स्मैक का नशा करने के आदी हैं जो नशा करने के लिए बाइक और कार चोरी कर मिस्त्री मोहन बैरवा को देकर चोरी की मोटर साइकिलों के पार्ट्स औने-पौने दामो में बेचकर नशा करने का शौक पूरा करते हैं।
जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने अन्तरराज्यीय वाहन चोर विश्राम मीणा समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की एक ईको कार एवं 18 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। विश्राम के खिलाफ पूर्व से 37 चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। मुल्जिम विश्राम मीणा पहली बार रंगे हाथ वाहन चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
मुल्जिम मोहन बाइक मिस्त्री का काम करता है और विश्राम, चेतराम व शैलेश मीणा के चोरी किए वाहनों के पार्ट्स बदलने का भी काम करता है। गिरफ्तार विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा (32) टोड़ा मीणा नांगल राजावतान रामगढ़ पचवारा दौसा हाल किराएदार जयंती नगर आगरा रोड, चेतराम मीणा (29) मेहन्दीपुर बालाजी दौसा किराएदार खानिया बंध्या खोह नागोरियान, शैलेष मीना (21) हिण्डौन करौली हाल किराएदार खानिया बंध्या खोह नागोरियान और मोहन (21) चांदेरा दौसा हाल किराएदार खोह नागोरियान का रहने वाला है।
विश्राम कुख्यात वाहन चोर है, इसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में दुपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन चोरी करने के पूर्व के 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के लिए बजाज नगर इलाके तथा जयपुर पूर्व के सभी क्षेत्रों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। टीम को सूचना मिली कि विश्राम उर्फ राजुकमार मीणा अपने अन्य साथियों के साथ कानोता रोड पर एक बिना नम्बरी चोरी की ईको कार को बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर टीम कानोता इलाके से रवाना होकर कानोता रोड पर पहुंची, जहां टीम को एक कार में चार जने बैठे दिखाई दिए। इस पर टीम ने विश्राम, चेतराम, शैलेष और मोहन को पकड़ लिया।
यह हुए खुलासे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास एक बिना नम्बरी कार मिली, जिसे बेचने की फिराक में घूमना बताया। मौके पर वाहन चोर विश्राम ने चोरी की एक बाइक अपने किराए के मकान में खड़ी होना बताया। इस पर टीम ने मौके पर जाकर बाइक को जब्त कर लिया।
यहां की वारदात
आरोपियों ने अब तक जयपुर शहर के मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, खोह नागोरियान, बजाज नगर, शिप्रापथ, विधायकपुरी, शिवदासपुरा व दौसा कोतवाली व अन्य थाना इलाकों से करीब कई दर्जनों बाइक चोरी करना कबूली किया है। जांच में सामने आया कि चारों शराब पीने व स्मैक का नशा करने के आदी हैं जो नशा करने के लिए बाइक और कार चोरी कर मिस्त्री मोहन बैरवा को देकर चोरी की मोटर साइकिलों के पार्ट्स औने-पौने दामो में बेचकर नशा करने का शौक पूरा करते हैं।
Comment List