सड़कों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मुख्य अभियंता ने इंजीनियरों को लिखा पत्र

गुणवत्ता जांच में बरती जा रही है लापरवाही 

सड़कों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मुख्य अभियंता ने इंजीनियरों को लिखा पत्र

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि संबंधित कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया है।

जयपुर। प्रदेश में विभिन्न तरह की सड़कों पर निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (QC) जसवंत लाल खत्री ने विभागीय निरीक्षणों में लापरवाही पाए जाने पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से सभी अधीक्षण अभियंता (SI) और अधिशासी अभियंता (QC) को निर्देशित किया गया है कि वे सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण (QC) संबंधी प्रमुख परीक्षणों को अनिवार्य रूप से करें।

पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण नोट्स की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि कुछ QC इंजीनियर BT और CC कार्यों के नमूने नहीं लेते हैं और मोटाई, ताकत, बिटुमिन सामग्री और घनत्व जैसे महत्वपूर्ण QC परीक्षणों के परिणाम रिपोर्ट नहीं करते हैं। इसके बजाय, इंजीनियरों द्वारा रिपोर्ट में सामान्य और महत्वहीन विशेषताओं का उल्लेख किया जा रहा है, जैसे जंगलों की उपस्थिति, कंधे की कमी, रेन कट्स का होना, और अतिक्रमण के कारण कम ROW की उपलब्धता।

मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे BT और CC कार्यों के नमूने लें और मोटाई, ताकत, बिटुमिन सामग्री और BT कार्य के घनत्व जैसे मुख्य QC परीक्षणों को अनिवार्य रूप से करें। इन परीक्षणों के बाद निरीक्षण रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि संबंधित कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया है।

इसके साथ ही पत्र की एक प्रति PWD के अतिरिक्त  सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।

Read More ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की जगह हम समाधान करने में जुटे हैं : बैरवा

Tags: pwd

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी