टेक कनेक्ट-2024 में तकनीक और नॉलेज का हुआ संयोजन
ईवी टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, लघु व मध्यम उद्यमों में तकनीक का प्रयोग और इंडस्ट्री 4.0 जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई
सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस फेस्ट में मेडिकल व हेल्थ, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, हेल्थ, सर्विस सेक्टर, हॉर्टिकल्चर व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों के 700 से अधिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए।
जयपुर। राजस्थान में पहली बार किए जा रहे अपनी तरह के अनूठे आयोजन टेक कनेक्ट-2024 में तकनीक व नॉलेज का बेहतरीन संयोजन देखने को मिला। सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस फेस्ट में मेडिकल व हेल्थ, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, हेल्थ, सर्विस सेक्टर, हॉर्टिकल्चर व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों के 700 से अधिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। अडेप्टिंग टू ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स: स्किल डेवलपमेंट फॉर एक्सपोर्ट मैनेजर्स, सर्कुलर इकोनॉमी इन प्लास्टिक्स: डेवलपिंग स्किल्स फॉर सस्टेनेबल प्रेक्टिसेज, द फ्यूचर आफ पेमेंट सिस्टम्स: स्किल डेवलपमेंट फॉर डिजिटल ट्रांजेक्शंस, द रोल आफ रोबोटिक्स इन डिफेंस: स्किल डेवलपमेंट फॉर ह्मूमन रोबोट कोलोब्रेशन विषयों पर शुक्रवार को पैनल डिस्कशन किए गए। इनके अलावा अन्य सत्रों में ईवी टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, लघु व मध्यम उद्यमों में तकनीक का प्रयोग और इंडस्ट्री 4.0 जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर, आईसीएआर, इसरो व डीआरडीओ जैसे राष्ट्रीय संस्थानों की ओर से तकनीकी प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें कई इनोवेटिव मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए। साथ ही स्टूडेंट्स को कुछ प्रमुख इंडस्ट्री एक्सपर्ट व वैज्ञानिकों से साधे रूबरू होने का मौका भी मिला। समारोह की मुख्य अतिथि एसएमएस हॉस्पिटल की डॉ. भावना शर्मा मुख्य अतिथि, एडवोकेट शिव चरण गुप्ता गेस्ट आॅफ आॅनर रहे। एमएलयू यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो. जे.पी. शर्मा और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पी.आर. शर्मा, पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर (एडमिशन) डॉ. नीरज जैन, मेजबान पूर्णिमा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश एम. बुंदेले और विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने टेक कनेक्ट कार्यक्रम के दोनों दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
Comment List