आंधी तहसील के मुख्य द्वार से हटाया अतिक्रमण
अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की
अतिक्रमण के अलावा गाडिया लोहारों ने तहसील परिसर को ही शौचालय बना रखा था जिसकी दुर्गंध से तहसील परिसर में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
जमवारामगढ़। आंधी तहसीलदार प्रांजल कंवर ने कई वर्षों से तहसील के मुख्य द्वार के आसपास अस्थाई रूप से अतिक्रमण किए हुए गाड़िया लुहारों के अतिक्रमण को रविवार को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया। गौरतलब हैं कि आंधी तहसील बनने के बाद कई तहसीलदार आये ओर गए लेकिन किसी ने भी तहसीलदार ने गाड़िया लोहारों के अस्थाई अतिक्रमण को को हटाने की कोशिश नहीं की।
यह अतिक्रमण की जगह यूं तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आती है क्योंकि स्टेट हाईवे इस क्षेत्र से गुजर रहा है। इस अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था। दो दिन पूर्व तहसीलदार प्रांजल कंवर ने तहसील के मुख्य द्वार पर गाड़िया लोहारों के अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर कीथी।
अतिक्रमण के अलावा गाडिया लोहारों ने तहसील परिसर को ही शौचालय बना रखा था जिसकी दुर्गंध से तहसील परिसर में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण आंधी तहसील दुर्दशा की शिकार हो रही थी।
Comment List