दीपोत्सव का आगाज, बाजार सज-धज कर तैयार, धन बरसने की उम्मीद
सोने-चांदी के सिक्के, तांबे-पीतल के बर्तन, बही खाते, ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज, गैजेट्स, टेक्सटाइल्स और रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम्स नए कलेक्शन और विशेष ऑफर्स के साथ ग्राहकों के स्वागत को तैयार हैं।
जयपुर। दीपोत्सव की रोशनी का उजाला पूरे शहर में फैलने लगा है। मंगलवार से धनतेरस के साथ ही शुभ लाभ और खरीदारी महोत्सव की शुरुआत हो रही है। शहर के सभी बाजारों में खरीदारी के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोने-चांदी के सिक्के, तांबे-पीतल के बर्तन, बही खाते, ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज, गैजेट्स, टेक्सटाइल्स और रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम्स नए कलेक्शन और विशेष ऑफर्स के साथ ग्राहकों के स्वागत को तैयार हैं।
खरीदारी के लिए उत्साहित हैं ग्राहक
हर वर्ग के ग्राहकों के लिए बाजार में विभिन्न प्रोडक्ट्स की रेंज उपलब्ध है। दीपोत्सव के मौके पर बर्तन, सोने-चांदी के सिक्के और बही खाते खरीदना शुभ माना जाता है। छोटी चौपड़, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, और चांदपोल बाजार सहित सभी प्रमुख बाजारों को सजा दिया गया है। मंगलवार को बाजार की सजावट का स्विच ऑन होगा।
सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ
एमआई रोड की रोशनी में चमकेगा जयपुर
आज शाम को एमआई रोड व्यापार मंडल के लाइट डेकोरेशन का स्विच ऑन किया जाएगा। एमआई रोड पर सड़क के दोनों ओर बल्ब की झालरें लगाई गई हैं, जबकि पांच बत्ती को एलईडी लाइट्स से सजाया गया है। इस बार डेकोरेशन की थीम 'राइजिंग राजस्थान' रखी गई है। एमआई रोड पर सभी प्रमुख ब्रांडेड शोरूम्स स्थित हैं।
सुरेश सैनी, महामंत्री, जयपुर व्यापार महासंघ
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ी मांग, इलेक्ट्रिक वाहनों का जोर
दीपोत्सव के दौरान ऑटोमोबाइल डीलर्स के यहां ग्राहकों की भारी मांग देखी जा रही है। खासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स की डिमांड ज्यादा है। इस बार सिडान और एसयूवी का क्रेज भी बढ़ा है। धनतेरस के दिन लगभग एक हजार फोर-व्हीलर्स और पांच हजार टू-व्हीलर्स की डिलीवरी होगी, साथ ही नए वाहनों की बुकिंग में भी इजाफा होने की उम्मीद है। पिछले साल की तुलना में इस साल दीपावली पर बाजार में 20 प्रतिशत ग्रोथ की संभावना जताई जा रही है।
सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, फोर्टी
स्मार्ट होम्स की ओर रुझान, अपग्रेड हो रहे घर
स्मार्ट होम के इस युग में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और होम एप्लायंसेज की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ग्राहक अपने लाइफस्टाइल के साथ प्रोडक्ट्स को अपग्रेड कर रहे हैं। एलईडी टीवी, डिशवॉशर, एयर प्यूरीफायर, स्मार्ट रेफ्रिजरेटर की मांग में इजाफा देखा जा रहा है। साथ ही, ईजी फाइनेंस विकल्पों के साथ आकर्षक कैशबैक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिससे खरीदारी में और तेजी आने की उम्मीद है।
कमल कंदोई, चेयरमैन, आरतिया
बाजारों में रौनक बढ़ी
दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही जयपुर में बाजारों की रौनक बढ़ गई है। व्यापारियों को इस बार बाजार में अच्छी रौनक और बिक्री की उम्मीद है। सभी तैयारियों के साथ जयपुर का व्यापारिक क्षेत्र दीपावली की रोशनी में नहाने को तैयार है।
Comment List