हर शहर की बनेगी रिपोर्ट, किस शहर में कितना पानी, फिर भी संकट
जलदाय विभाग के अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा ने इस मामले में सभी डिवीजन ऑफिस से रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
जयपुर। प्रदेश के शहरी इलाकों में गर्मियों के दौरान पानी के संकट को लेकर अब हर शहर की सप्लाई और पानी उपलब्धता के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि उस शहर में पेयजल संकट की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान किया जा सके।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा ने इस मामले में सभी डिवीजन ऑफिस से रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। विभाग के अनुसार प्रदेश के बहुत से ऐसे शहर हैं, जिनमें पानी तो उपलब्ध रहता है, लेकिन वितरण प्रणाली व्यवस्थित तरीके से नहीं होने के कारण पेयजल संकट की स्थिति रहती है। ऐसे में क्यों नहीं उन शहरों की छोटी-छोटी समस्याओं को निस्तारित करते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जा सके ताकि गर्मियों के दौरान लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
Comment List