प्रदेश सरकार देगी 800 से अधिक योजनाओं के लोकार्पण की सौगातें
कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है
पहले एक साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सीएमओ में मंथन भी हुआ। सरकार के कार्यकाल का आठ दिसंबर को पहला साल पूरा होने जा रहा है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार अपने कार्यकाल के एक साल होने पर 800 से अधिक प्रोजेक्टों के लोकार्पण-शिलान्यास की सौगातें देने की तैयारी कर रही है। आयोजना विभाग ने सभी महकमों से लोकार्पण व शिलान्यास के लिए तैयार कार्यों की रिपोर्ट तलब की तो अधिकतर विभागों ने ई-मेल के जरिए प्रस्तावित योजनाओं के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले एक साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सीएमओ में मंथन भी हुआ। सरकार के कार्यकाल का आठ दिसंबर को पहला साल पूरा होने जा रहा है।
10 तक टैण्डर होना जरुरी
आयोजना विभाग की ओर से विभागों को पहले ही सावचेत किया गया है कि पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए वे ही प्रोजेक्ट भेजें, जिनके टैण्डर 10 तक हो गए हैं अर्थात कार्यादेश जारी करने की स्थिति में है।
कांग्रेस के आरोपों का तोड़
सरकार कांग्रेस के आरोपों के मद्देनजर पहले ही तय कर चुकी है कि ऐसे कोई काम नहीं हो, जिनका पूर्ववर्ती सरकार के समय लोकार्पण-शिलान्यास की पट्टिका तो नहीं लगी है। कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि हमारे कामों का फिर से शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा हैं।
जयपुर को नहीं कोई बड़ा प्रोजेक्ट
राजधानी जयपुर को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिलने वाला है। बजट में जिन प्रोजेक्टों की घोषणा की गई है, उनके लिए अभी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। इसमें जयपुर मेट्रो का अंबाबाड़ी तक विस्तार, अंबेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल तक एलीवेटेड रोड, गर्वमेंट हॉस्टल से सरदार पटेल मार्ग पर एलीवेटेड रोड की स्टडी होना बाकी है।
Comment List