भाजपा की चुनावी रणनीति : बड़े चेहरे सभी सीटों पर कर रहे दौरे, समीकरण के मुताबिक चेहरों को दी जिम्मेदारी
नेताओं के चुनावी दौरे तय किए जा रहे है
बिना पार्टी की अनुमति के किसी भी नेता को अपनी अनुसार चुनावी दौरे करने की अनुमति नहीं है।
जयपुर। भाजपा में 7 सीटों के उपचुनावों में जीत के लिए हर जाति वर्ग को साधने की रणनीति के तहत काम हो रहा है। उपचुनाव में सभी बड़े चेहरों को सभी सीटों पर चुनावी दौरे कराए जा रहे हैं, लेकिन क्षेत्रवार कौन नेता और चेहरा किस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेगा और कौन नेगेटिव प्रभाव के चलते किस सीट पर नहीं जाएगा, इसके अनुरूप नेताओं के चुनावी दौरे तय किए जा रहे है।
बिना पार्टी की अनुमति के किसी भी नेता को अपनी अनुसार चुनावी दौरे करने की अनुमति नहीं है। भाजपा क्षेत्रीय समीकरणों के मुताबिक स्थानीय नेताओं के अलावा अन्य नेताओं के दौरे तय कर जाति विशेष के वोट साधने में लगी है। वहीं बड़े चेहरों को सभी सीटों पर चुनावी दौरे कराए जा रहे हैं। जिनमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सभी सीटों पर चुनावी दौरे कर रहे हैं।
Comment List