सहनशीलता सामाजिक समरसता का आवश्यक अंग: उपराष्ट्रपति
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और नई इंटर्नशिप योजना पर उपराष्ट्रपति ने इसे 'गेम चेंजर' बताते हुए कहा कि यह युवाओं में उद्यमिता कौशल विकसित करेगी।
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज विज्ञान भवन में महाराजा अग्रसेन तकनीकी शिक्षा सोसाइटी (MATES) के रजत जयंती समापन समारोह में सहनशीलता को 'सामाजिक समरसता' का आवश्यक अंग बताया। उन्होंने कहा कि सहनशीलता हमारे समाज में सामंजस्य और समावेशिता की नींव है।
उन्होंने कर्तव्यों की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि हर अधिकार हमारे कर्तव्यों से सीमित होता है, और नागरिकों को अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को दूसरों के दृष्टिकोण को समझने और उसे स्वीकार करने की सलाह दी, जिससे वे सामुदायिक सौहार्द्र बढ़ाने में सहायक बनें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और नई इंटर्नशिप योजना पर उपराष्ट्रपति ने इसे 'गेम चेंजर' बताते हुए कहा कि यह युवाओं में उद्यमिता कौशल विकसित करेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और स्वदेशी को अपनाते हुए अनावश्यक आयात को कम करें।
कार्यक्रम में डॉ. महेश वर्मा, डॉ. नंद किशोर गर्ग, श्री विनीत कुमार लोहीया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comment List