झाबर खर्रा के आवास पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
सफाई कर्मियों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है
भर्ती के लिए आवेदकों से एक साल तक सफाई के कार्य का अनुभव सर्टिफिकेट मांगा गया है, जिस पर किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर जरूरी है।
जयपुर। सफाई कर्मचारी भर्ती में लागू किए गए नियमों में संशोधन की मांग को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बंगले पर प्रदर्शन करने पहुंचे सफाईकर्मियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इनमें से 27 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया। एलएसजी की ओर से स्थानीय निकायों में 23,820 सफाई कर्मियों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।
भर्ती के लिए आवेदकों से एक साल तक सफाई के कार्य का अनुभव सर्टिफिकेट मांगा गया है, जिस पर किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर जरूरी है। इस बाध्यता को हटाने की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों के एक संगठन ने यूडीएच मंत्री खर्रा के सरकारी आवास का घेराव किया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए सफाई कर्मियों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मंत्री के बंगले से खदेड़ा और बंगले के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दो दर्जन को हिरासत में लिया, जिन्हें देर रात छोड़ा गया।
Comment List