स्पोर्ट्स एवं डांस प्रतियोगिताएं हुई संम्पन्न

प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

स्पोर्ट्स एवं डांस प्रतियोगिताएं हुई संम्पन्न

वार्ष्णेय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विद्याधर नगर स्थित आइडियल मल्टी स्पोर्ट्स क्लब में स्पोर्ट्स एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों की विभिन्न वर्गो में बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, कबड्डी एवं म्यूजिकल चेयर आदि खेलों की प्रतियोगिताएं संम्पन्न हुई।

जयपुर। वार्ष्णेय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विद्याधर नगर स्थित आइडियल मल्टी स्पोर्ट्स क्लब में स्पोर्ट्स एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों की विभिन्न वर्गो में बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, कबड्डी एवं म्यूजिकल चेयर आदि खेलों की प्रतियोगिताएं संम्पन्न हुई। इसी के साथ महिलाओं एवं बच्चों के लिये डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बच्चों में अच्छे संस्कार देने के टिप्स दिए। बैडमिंटन सीनियर वर्ग में सत्य कुमार वार्ष्णेय प्रथम,डॉ मुकेश गुप्ता द्वितीय एवं अजय गुप्ता तृतीय रहे,जूनियर वर्ग में शिवम वार्ष्णेय प्रथम, दिव्यांश वार्ष्णेय द्वितीय एवं मयंक वार्ष्णेय तृतीय रहे। 18 वर्ष से कम आयु में वेदांश प्रथम भास्कर द्वितीय एवं मृदुल तृतीय रहे।महिला सीनियर वर्ग में कविता गुप्ता प्रथम, रुचि वार्ष्णेय द्वितीय एवं विजेयता गुप्ता तृतीय जूनियर महिला वर्ग में उन्नति वार्ष्णेय प्रथम एवं वंशिका गुप्ता द्वितीय रहीं। चैस में दिव्यांश वार्ष्णेय प्रथम एवं भास्कर वार्ष्णेय द्वितीय रहे।

कैरम सीनियर वर्ग में अजय गुप्ता प्रथम, प्रवीण द्वितीय एवं संजय तृतीय, जूनियर वर्ग में सौर्यजीत प्रथम एवं भास्कर द्वितीय रहे।महिला सीनियर वर्ग में कविता प्रथम, जूही द्वितीय एवं मधु गुप्ता तृतीय,जूनियर वर्ग में केनिशा प्रथम एवं अशविता द्वितीय रहीं। म्यूजिकल चेयर में सीनियर वर्ग में प्रिया प्रथम, कविता द्वितीय एवं अंजू तृतीय जूनियर वर्ग में वंश प्रथम, योगान्श द्वितीय एवं केनिशा तृतीय रहे। कबड्डी में वंदे मातरम टीम ने जयभारत टीम को हराया। डांस में पुरूष वर्ग में तन्मय गुप्ता प्रथम, जूनियर में मनन प्रथम ,वंश द्वितीय सीनियर महिला वर्ग कंचन प्रथम, रुचि द्वितीय ,कविता तृतीय जूनियर में नंदिनी प्रथम, मानवी द्वितीय ,ख्याति एवं वंशिका तृतीय एवं 10वर्ष से कम आयु में अशविता प्रथम, कनिष्का द्वितीय एवं सेजल गुप्ता तृतीय रहीं। इस अवसर पर डॉ. विनोद गुप्ता, विक्रम गुप्ता,दिनेश गुप्ता,संजय कुमार वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, डॉ. अनिल गुप्ता,कमल गुप्ता,मुकुल वार्ष्णेय ओर गिरीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें