bagherons will be monitored by installing radio collars
राजस्थान  जयपुर 

बघेरों की रेडियो कॉलर लगाकर होगी निगरानी : शहर में बढ़ती आवाजाही से वन विभाग सतर्क, प्रयोग के तौर के लिए बेंगलुरु से मंगाए गए हैं कॉलर 

बघेरों की रेडियो कॉलर लगाकर होगी निगरानी : शहर में बढ़ती आवाजाही से वन विभाग सतर्क, प्रयोग के तौर के लिए बेंगलुरु से मंगाए गए हैं कॉलर  शहर के आबादी क्षेत्रों में बघेरों के बढ़ते प्रवेश को देखते हुए वन विभाग ने सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग ने पांच विशेष टीमें गठित की हैं, जो रोजाना शाम 7 से सुबह 7 बजे तक संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त कर रही है। इन टीमों की सहायता के लिए रणथम्भौर से अनुभवी ट्रैकर्स भी बुलाए गए हैं, जो बघेरों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने में मदद करेंगे।
Read More...

Advertisement