ऑक्सीजन पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, कहा- प्लांट जल्द लगाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर करें काम

ऑक्सीजन पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, कहा- प्लांट जल्द लगाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर करें काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन की वृद्धि और उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से एक उच्च स्तरीय बैठक की। मोदी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर देशभर में लगाए जा रहे ऑक्सीजन संयंत्रों के कार्य की समीक्षा की और इन्हें जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन की वृद्धि और उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से एक उच्च स्तरीय बैठक की। मोदी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर देशभर में लगाए जा रहे ऑक्सीजन संयंत्रों के कार्य की समीक्षा की और इन्हें जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी प्रधानमंत्री केयर्स फंड, मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मिली राशि से 1500 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ये संयंत्र सभी राज्यों और जिलों में लगाए जा रहे हैं और इनके चालू होने के बाद देशभर में 4 लाख से अधिक ऑक्सीजन बिस्तरों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करें और इन संयंत्रों को जल्द से जल्द चालू किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि वे राज्य सरकारों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे कि ऑक्सीजन संयंत्रों का काम जल्द पूरा हो सके।

 

मोदी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पतालों के स्टाफ को ऑक्सीजन संयंत्रों के संचालन और रख रखाव का समुचित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित कर्मचारी का उपलब्ध रहना जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञों ने एक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है, जिससे देश भर में करीब 8000 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्रों के कामकाज पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय तथा स्थानीय स्तर पर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए एक पायलट परियोजना चलाई जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज
दशहरा मेला व अन्य टेंडर की पत्रावलियों का हो सकेगा निस्तारण
अमेरिका में सड़क पर लैंड होने के बाद 2 टुकड़ों में टूटा विमान, कारों से टक्कर में 4 लोग घायल
एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 
असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला