नई नौकरी ढूंढ रहे हैं पेटीएम और बायजू के 13,500 कर्मचारी
पेटीएम के 6,500 से अधिक कर्मचारी नई नौकरी की तलाश में
ये कंपनियां निवेशकों की जांच और नियामक बाधाओं के संकट से जूझ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 13,500 कर्मचारी अपने लिए नई नौकरी ढूंढ रहे हैं।
पेटीएम और बायजू के 13,500 कर्मचारी नई नौकरियों की तलाश में हैं। वहीं दूसरी ओर तरफ ये कंपनियां निवेशकों की जांच और नियामक बाधाओं के संकट से जूझ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 13,500 कर्मचारी अपने लिए नई नौकरी ढूंढ रहे हैं। अलग-अलग कंपनी की बात करें तो पेटीएम के 6,500 से अधिक और बायजू के लगभग 7,000 कर्मचारी नई नौकरी की तलाश में है।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा दी जा रही सेवाओं जैसे पीटीएम वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, पेटीएम यूपीआई, आईएमपीएस और धनराशि हस्तातंरण आदि सेवाओं पर 29 फरवरी से प्रतिबंधित कर दिया था। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत और उस संबंध में इसे सक्षम करने वाली अन्य सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज पीपीबीएल को इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति उनके उपलब्ध शेष राशि तक जारी रखने के लिए कहा गया था। इसके बाद बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद इन सेवाओं के अलावा कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाओं), बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधा प्रदान नहीं करने के निर्देश दिए गए थे।
Comment List