आजादी के बाद निजामपुर गांव में पहली बार किसी ने हाईस्कूल पास किया, मजदूर के बेटे ने पेश की मिसाल

दिन में मजदूरी, रात में किताबें

आजादी के बाद निजामपुर गांव में पहली बार किसी ने हाईस्कूल पास किया, मजदूर के बेटे ने पेश की मिसाल

बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक स्थित ग्राम निजामपुर (मजरा अहमदपुर) के इतिहास में पहली बार, आजादी के बाद किसी छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा पास की है

बाराबंकी। बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक स्थित ग्राम निजामपुर (मजरा अहमदपुर) के इतिहास में पहली बार, आजादी के बाद किसी छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा पास की है। यह उपलब्धि 15 साल के रामकेवल ने अपने नाम की है। अपनी कामयाबी पर रावकेवल कहते हैं कि लोग मजाक उड़ाते थे कि ये हाईस्कूल पास नहीं कर पाएगा, लेकिन मैंने खुद से वादा किया था एक दिन सबको गलत साबित कर दूंगा। निजामपुर गांव (अहमदपुर के पास) में लगभग 40 घर हैं और करीब 300 की आबादी है। यहां कभी कोई हाईस्कूल तक नहीं पहुंचा, लेकिन रामकेवल न सिर्फ पहुंचा, बल्कि तमाम आर्थिक तंगी और तानों के बावजूद बोर्ड पास कर गया।

दिन में मजदूरी, रात में किताबें
रामकेवल दिन में बारातों में लाइट ढोने से लेकर मजदूरी तक करता था। हर दिन 250 से 300 रुपये कमाता था, ताकि घर का खर्च चल सके। पिता जगदीश मजदूर हैं और मां पुष्पा गांव के स्कूल में रसोइया। अपनी बेटी की कामयाबी पर वो कहती हैं कि मैं खुद सिर्फ पांचवीं पास हूं, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती हूं। लवलेश के किसान पिता ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा शिक्षा के जरिए बेहतर भविष्य पाए। रामकेवल के पिता जगदीश, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। अपने बेटे की कामयाबी पर कहते हैं कि मैं खुद पढ़ नहीं सका, लेकिन अपने बेटे को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करता रहा। वो कई बार मेरे साथ मजदूरी पर जाता था, लेकिन लौटकर पढ़ाई जरूर करता था।

अधिकारियों और नेताओं से मिला सम्मान
रामकेवल की मेहनत की खबर जब जिले में फैली तो डीएम शशांक त्रिपाठी ने खुद आगे आकर रामकेवल और उसके माता-पिता को सम्मानित किया और पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया। वहीं सपा सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने गांव पहुंचकर रामकेवल को नई साइकिल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह बच्चा सिर्फ अपने लिए नहीं, पूरे गांव के लिए प्रेरणा है।

गांव में बदला माहौल, बच्चों को मिली नई उम्मीद
रामकेवल की इस सफलता ने गांव के बाकी बच्चों में भी उम्मीद जगा दी है। जिन बच्चों ने इस बार परीक्षा नहीं पास की, वे भी अब नई ऊर्जा के साथ तैयारी में जुट गए हैं। रामकेवल का सपना है कि वह इंजीनियर बने।

Read More दीपावली को यूनेस्को की "अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" में शामिल करने पर बोलें पीएम मोदी, प्रभु श्रीराम के आदर्श हमेशा ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें

Tags:   nizampur

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश