योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- बूथ उतारेगा कुछ लोगों का भूत
तीन लोगों की मृत्यु हो गई जिसके बाद उपद्रव हुआ और रोड जाम कर दिया
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ताजिया जुलूस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों का भूत बूथ उतारेगा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ताजिया जुलूस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों का भूत बूथ उतारेगा। यादव ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि अगली बार कुछ लोगों का भूत बूथ उतारेगा।और कुछ नहीं कहना है।
गौरतलब है कि वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था कि जौनपुर में मुहर्रम के दौरान एक घटना हुई। ताजिया को इतना ऊंचा किया कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। तीन लोगों की मृत्यु हो गई जिसके बाद उपद्रव हुआ और रोड जाम कर दिया। पुलिस ने उनसे पूछा तो उन्होने कहा लो मारो इनको। ये लातों के भूत हैं बातों से नही मानेंगे। इसका किसी ने सोशल मीडिया पर विरोध नहीं किया लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

Comment List