भाजपा की कार्यशाला इसी माह संभव : राजस्थान में सत्तारूढ़ विधायकों को दी जाएगी ‘ट्रेनिंग’, जनता के साथ कर सकें बेहतर संवाद
प्रभावी तरीके से जमीन पर उतारा जा सके
सूत्रों के अनुसार इसी अप्रैल में माह में भाजपा विधायकों की दो दिवसीय कार्यशाला संभावित है। जिससे पार्टी विधायकों की कार्य एवं नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी हो सके।
नई दिल्ली। राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों को ‘ट्रेनिंग’ दी जाएगी। ताकि वह बेहतर तरीके से आम जनता के साथ संवाद कर सकें। साथ ही विधायक सरकारी कामकाज को बेहतर तरीके से कर सकें। जिससे भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को सुगम एवं प्रभावी तरीके से जमीन पर उतारा जा सके।
सूत्रों के अनुसार इसी अप्रैल में माह में भाजपा विधायकों की दो दिवसीय कार्यशाला संभावित है। जिससे पार्टी विधायकों की कार्य एवं नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी हो सके। पहले इस कार्यशाला को अप्रैल के पहले सप्ताह में ही आयोजित करने की करने की योजना थी। लेकिन संसद के बजट सत्र के चलते यह संभव नहीं हो सका। कार्यशाला में भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के मौजूद रहने की संभावना है। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर में इस ‘ट्रेनिंग’ कार्यक्रम को मूर्त रूप देंगे।
Comment List