फोन टैपिंग मामला: बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर एसआईटी के समक्ष पेश हुए
फोन टैपिंग जांच में एसआईटी के सामने पेश हुए केटीआर
फोन टैपिंग मामले में बीआरएस नेता केटी रामाराव एसआईटी के समक्ष पेश हुए, जांच को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया; तेलंगाना भवन के बाहर पुलिस-कार्यकर्ताओं में झड़प।
हैदराबाद। पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव (केटीआर) फोन टैपिंग मामले की चल रही जांच के सिलसिले में शुक्रवार को जुबली हिल्स थाने में विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। रामाराव सुबह तेलंगाना भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। एसआईटी कार्यालय जाने से पहले केटीआर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों तक राज्य की सेवा की है और उन्होंने या उनकी पार्टी ने कभी किसी अवैध गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से 'चरित्र हनन' के जरिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि वह सरकार से यह सवाल करेंगे कि कथित तौर पर गलत काम कहां हुए हैं।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए कई मुद्दों को 'ध्यान भटकाने वाले नाटक' के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा जांच राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित है। उनका कहना था कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
इस दौरान तेलंगाना भवन के बाहर पुलिस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पार्टी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तेलंगाना भवन और जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन, दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Comment List