कांग्रेस ने अजय कुमार की अध्यक्षता में त्रिपुरा के लिए समन्वय समिति का किया गठन
समिति में गोपाल राय को संयोजक बनाया
कांग्रेस ने नेता डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में त्रिपुरा के लिए सात सदस्यीय एक समन्वय समिति का गठन किया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने नेता डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में त्रिपुरा के लिए सात सदस्यीय एक समन्वय समिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समिति के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।
कुमार की अध्यक्षता वाली समिति में गोपाल राय को संयोजक बनाया गया है, जबकि विराजित सिन्हा, समीर रॉय बर्मन, सुजीत राय बर्मन, आशीष तथा झारिता लैतफलंग को समिति का सदस्य बनाया गया है।
Comment List